हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को बार-बार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है, तो उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत रखने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कहते हैं कि भगवान विष्णु के शरीर से एकादशी उत्पन्न हुईं थी। जिसके कारण इस एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें, इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत 26 नवंबर को रखा जाएगा।
अब ऐसे में जो भक्त इस दिन भगवान श्रीहरि की पूजा करेगा। उसे नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है और इतना ही नहीं, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के सेवा भी विधिवत रूप से करने का महत्व है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार किस विधि से करें?
उत्पन्ना एकादशी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने की विधि क्या है?
- उत्पन्ना एकादशी के दिन सबसे पहले स्नान-ध्यान करके एकादशी व्रत का संकल्प लें।
- उसके बाद लड्डू गोपाल को पीतल की थाली में रखकर उनका जलाभिषेक करें। आप अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर करें।
- लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने के बाद उन्हें सुखे कपड़े से अच्छी तरह पोछें और फिर सुदंर वस्त्र पहनाएं।
- एकादशी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने का विधान है। इसलिए इस दिन लड्डू गोपाल को पीले रंग का ही वस्त्र पहनाएं।
- वस्त्र पहनाने के बाद भगवान विष्णु का चंदन, रोली, हल्दी और फूलों से श्रृंगार करें।
इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को क्या-क्या अर्पित करें?
- उसके बाद उन्हें बैजयंती माला, कमरबंध और कानों में कुंडल और हाथों में बाला पहनाएं। उसके बाद मोर मुकूट पहनाएं।
- उसके बाद उन्हें सुगंधित इत्र लगाएं।
- लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने का बाद उन्हें फूल चढ़ाएं।
- लड्डू गोपाल की पूजा में मिश्री-माखन, पीले लड्डू, केले और केसर खीर आदि का भोग लगाएं। लड्डू गोपाल के भोग में तुलसी जरूर चढ़ाएं।
इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को क्या-क्या अर्पित करें?
- भोग लगाने के बाद उनका धूप-दीप जलाकर आरती करें।
- उसके बाद लड्डू गोपाल के मंत्रों का जाप जरूर करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों