
हिंदू पंचांग के अनुसार, उत्पन्ना एकादशी का व्रत हर साल मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और एकादशी माता की पूजा-अर्चना करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी आ रही है, तो उत्पन्ना एकादशी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है और सुख-समृद्धि के साथ-साथ सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। आपतो बता दें, उत्पन्ना एकादशी का व्रत सभी जातकों के लिए मनोकामना पूर्ति वाला भी माना जाता है। इसलिए इस दिन विष्णु जी की पूजा नियम के अनुसार करें। अब ऐसे में एकादशी के दिन विष्णु जी की पूजा किस विधि से करने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को क्या-क्या अर्पित करें?
इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष पंचमुखी दीया जलाने से क्या होता है?
उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के दौरान इन मंत्रों का जाप जरूर करें।

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों को बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।