
Utpanna Ekadashi 2023 Vrat Paran Time And Vidhi: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी जिसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है।
इस साल उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ एकादशी माता की पूजा का भी विधान है। वहीं, एकादशी व्रत में यह जरूरी है कि व्रत का पारण सही समय और विधि हो। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।

उत्पन्ना एकादशी का व्रत पारण समय 9 दिसंबर, दिन शनिवार (शनिवार के उपाय) को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से लेकर 3 बजकर 20 मिनट तक है। इस अवधि के मध्य में आप व्रत का पारण कर सकते हैं। हालांकि व्रत पारण की पूजा आप इस समय से पहले कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi Kab Hai 2023: कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

उत्पन्ना एकादशी के के अगले दिन यानी कि द्वादशी तिथि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। फिर भगवान विष्णु का ध्यान करें और उन्हें भोग लगाएं। भोग में तुलसी दल अवश्य डालें। बिना तुलसी के विष्णु भगवान को भोग नहीं लगाया जाता है।
मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी का व्रत पारण तुलसी दल के साथ करना चाहिए। ऐसे में भगवान विष्णु (भगवान विष्णु के मंत्र) का भोग लगाने के बाद सबसे पहले तुलसी अपने मुंह में रखें। फिर उसके बाद फलाहार खाकर व्रत का पारण करें। श्री हरि का भोग भी खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2023: घर की बरकत बनाए रखने के लिए उत्पन्ना एकादशी पर करें इन चीजों का दान
इस बात का ध्यान रखें कि एकादशी व्रत का पारण कभी भी अन्न से नहीं होता है। हमेशा फल खाकर ही व्रत खोलना चाहिए। साथ ही, एकादशी व्रत का पारण हमेशा अगले दिन द्वादशी तिथि पर ही किया जाता है। एकादशी की शाम व्रत खोलने से वह अपूर्ण रह जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि किस समय में करें उत्पन्ना एकादशी का व्रत पारण और क्या है व्रत खोलने की संपूर्ण विधि। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।