
Utpanna Ekadashi Ka Daan: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी जिसे उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है।
इस साल उत्पन्ना एकादशी 8 दिसंबर, दिन शुक्रवार को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ एकादशी माता की पूजा का भी विधान है। इस दिन दान करने का भी बहुत महत्व माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

उत्पन्ना एकादशी के दिन अनाज का दान करना चाहिए। इस दिन जरूरतमंदों में चावल (चावल के उपाय), गेहूं, जौ, बाजरा आदि का दान करना शुभ माना गया है। इसके अलावा, सब्जियों का भी दान कर सकते हैं या फिर शुद्ध और ताजे पकाए हुए खाने का दान कर किसी का पेट भी भर सकते हैं। इससे आपका घर भी धन-धान्य से भरा रहेगा।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2023: कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
उत्पन्ना एकादशी के दिन वस्त्र दान करना भी अच्छा माना गया है। मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन वस्त्र का दान (हिन्दू धर्म के महादान) करने से व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और चारों ओर उसकी कीर्ति फैलती है। यह एकादशी सर्दियों में आती है। ऐसे में वस्त्र दान और भी श्रेष्ठ है। इससे आपके घर पर भगवान विष्णु की कृपा रहेगी।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi Vrat Katha 2023: भगवान विष्णु का अंश है उत्पन्ना एकादशी, पढ़ें ये व्रत कथा

उत्पन्ना एकादशी के दिन जल का दान भी करना चाहिए। जल दान दो प्रकार से होता है, या तो आप किसी जरूरतमंद को पानी पिलायें या दान में दे दें या फिर आप भंडारे या लंगर के दौरान पानी पिलाने के माध्यम से भी जल दान की सेवा कर सकते हैं। इससे पुण्य की प्राप्ति होगी। साथ ही, जल दान से व्यक्ति के पाप भी कट जाते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि उत्पन्ना एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।