Til Havan Expert Tips

Utpanna Ekadashi Hawan 2023: उत्पन्ना एकादशी के दिन करें तिल से हवन, हो सकता है आर्थिक लाभ

Utpanna Ekadashi Hawan 2023:उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन स्नान और दान का भी विशेष महत्व है।  
Editorial
Updated:- 2023-12-07, 12:59 IST

(Utpanna Ekadashi 2023) हिंदू पंचांग के अनुसार उत्पन्ना एकादशी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन एकादशी उत्पन्ना हुई थी। इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है। इस माह में भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करना चाहिए।

एकादशी तिथि के दिन तिल से हवन करना बेहद जरूरी होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन अगर आप तिल से हवन करते हैं, तो सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। अब ऐसे में एकादशी तिथि के दिन तिल से हवन कैसे करें। जिससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सके।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

एकादशी तिथि के दिन तिल से हवन कैसे करें? (How to perform Havan with sesame seeds on Ekadashi date?)

Havan Ki Rakh Ke Upay

उत्पन्ना एकादशी के दिन गाय के घी में सफेद तिल या काला तिल मिलाकर हवन करें। हवन के समय श्री सूक्त का पाठ जरूर करें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। जिस व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, उसे तिल से हवन जरूर करना चाहिए। इससे व्यक्ति को शुभ परिणाम मिल सकते हैं।

रोग दोष से छुटकारा पाने के लिए तिल से हवन (Havan with sesame seeds to get rid of diseases)

जिस व्यक्ति को हमेशा रोग दोष संबंधी परेशानियां होती है, उसे उत्पन्ना एकादशी के दिन काले तिल को घी में मिलाकर 21 बार हवन करें और इस मंत्र का जाप जरूर करें। इससे लाभ हो सकता है।

  • ओम ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च: गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु स्वाहा।

इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi Kab Hai 2023: कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

नौकरी में लाभ के लिए तिल से हवन (Havan with sesame seeds for profit in job)

अगर आपको नौकरी से संबंधी किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो भगवान श्री हरि विष्णु (भगवान विष्णु मंत्र) का ध्यान कर तिल से हवन करने से लाभ हो सकता है। उसके बाद तिल का दान जरूर कर दें। इससे सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

शत्रु भय से छुटकारा पाने के लिए तिल से हवन (Havan with sesame seeds to get rid of fear of enemies)

havan kund for home

अगर आपको हमेशा शत्रु भय बना रहता है, तो एकादशी तिथि के दिन यानी कि शुक्रवार (शुक्रवार मंत्र) को मंदिर में जाकर तिल से हवन करें और आखिर में जली हुई राख को अपने माथे पर लगाएं। इससे लाभ हो सकता है। साथ ही कुंडली में स्थित शुक्र दोष से भी छुटकारा  मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Utpanna Ekadashi 2023: इस विधि से खोलें उत्पन्ना एकादशी का व्रत, जानें व्रत पारण समय

सुख-समृद्धि के लिए तिल से हवन (Havan with sesame seeds for happiness and prosperity)

अगर आपके घर में कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहती है, तो एकादशी तिथि के दिन तिल से हवन करें और थोड़ी देर बाद उस हवन को पूरे घर में दिखाएं। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;