(Tulsi Vivah 2023) हिंदू धर्म में तुलसी पूजन और विवाह का विशेष महत्व है। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन तुलसी और शालिग्राम विवाह किया जाता है। बता दें, इस साल तुलसी विवाह दिनांक 24 नवंबर को है।
वहीं देवउठनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु चार माह के बाद योग निद्रा से उठते हैं और अपना कार्यभार संभालते हैं। इस दिन से ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। वहीं तुलसी विवाह में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, वरना अशुभ फलों की प्राप्ति होती है और व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि तुलसी विवाह के दिन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
इसे जरूर पढ़ें - Hindu Beliefs For Tulsi: धन लाभ और तरक्की के लिए तुलसी के पास रखें ये चीजें
इस दिन ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास में तुलसी नामाष्टक का पाठ पढ़ने और सुनने से दोगुने लाभ की प्राप्ति होती है। वहीं जिन भी संपत्तियों को संतान सुख नहीं मिला हो, उन्हें तुलसी पूजन जरूर करना चाहिए। कार्तिक माह में तुलसी (इस दिशा में न लगाएं तुलसी का पौधा) के सामने घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए। अगर किसी कारण से दीपक नहीं जला पाते हैं, तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन 31 दीपक जलाएं और मंगल कामना करें। इससे आपको लाभ अवश्य होगा।
तुलसी विवाह के दौरान इन मंत्रों का जाप अवश्य करें।
इसे जरूर पढ़ें - Tulsi Plant Signs: घर में आने वाली परेशानियों का संकेत दे सकता है तुलसी का पौधा, जानें कैसे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।