
पौष माह के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी इस साल 26 दिसंबर, दिन गुरुवार को पड़ रही है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से जिन भी कार्यों में व्यक्ति को निराशा हाथ लगी हो उन कार्यों में व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पूजा के दौरान कुछ चीजें पूर्ण श्रद्धा से अर्पित करने से जीवन के दुखों से छुटकारा मिल जाता है। इन्हीं में से एक है पुष्प यानी कि फूल। ऐसे में आइये जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन कौन से फूल भगवान विष्णु को चढ़ाने चाहिए।

भगवान विष्णु को गेंदे का फूल चढ़ाने से पारिवारिक क्लेश दूर होता है और शांति की स्थापना होती है। परिवार के सदस्यों के बीज मतभेद पैदा करने वाले ग्रह शांत होकर शुभता प्रदान करते हैं। परिवार में एकता बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी के दिन कौन से मंत्रों का जाप करें?
कदंब का फूल भगवान विष्णु और उनके अवतार श्री कृष्ण को अति प्रिय है। ऐसे में सफला एकादशी के दिन यह फूल चढ़ाने से दोनों भगवानों का आशीर्वाद मिलता है और व्यक्ति की मनोकामनाएं भी पूरी होने लग जाती हैं।

कमल का फूल भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी को भी बहुत पसंद है। ऐसे में सफला एकादशी के दिन कमल का फूल भगवान विष्णु को चढ़ाने से श्री हरि के साथ-साथ मां लक्ष्मी का भी घर में वास एवं कृपा होती है।
यह भी पढ़ें: Saphala Ekadashi Daan 2024: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए सफला एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान

भगवान विष्णु को गुड़हल का फूल चढ़ाने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाता है। घर में आर्थिक संकट कम होने लगता है और धन का अभाव भी नष्ट होता जाता है। धन मरीं वृद्धि के योग बनने लग जाते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकत हैं कि आखिर सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कौन से फूल अर्पित करने चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।