Saphala Ekadashi Daan 2024: भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए सफला एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान

सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री हरि नारायण की आराधना करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है। 
things to donate on saphala ekadashi 2024

पौष माह के कृष्ण पक्ष की सफला एकादशी इस साल 26 दिसंबर, दिन गुरुवार को पड़ रही है। सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन श्री हरि नारायण की आराधना करने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही, इस दिन किया गया दान अक्षय फलों की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि सफला एकादशी के दिन कौन सी चीजों का दान करना चाहिए।

सफला एकादशी पर करें अनाज का दान

saphala ekadashi pr kare anaaj ka daan

अनाज को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।ऐसे में सफला एकादशी के दिन धान, गेहूं, चावल, आदि का दान करना अत्यंत पुण्यकारी सिद्ध हो सकता है। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और घर की उन्नति के मार्ग खुलते हैं।

सफला एकादशी पर करें तुलसी का दान

saphala ekadashi pr kare tulsi ka daan

सफला एकादशी के दिन तुलसी के पौधे का दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। तुलसी को भगवान विष्णु की प्रिय माना जाता है, ऐसे में खासतौर पर किसी भी श्री हरि विष्णु के मंदिर में तुलसी का दान करना चाहिए। इससे लक्ष्मी का वास होता है।

सफला एकादशी पर करें सुपारी का दान

saphala ekadashi pr kare supari ka daan

सफला एकादशी के दिन सुपारी का दान करने से धन, ऐश्वर्य, संपदा में वृद्धि होती है। घर में शुभता का आगमन होता है और घर पर आया हुआ हर्ब संकट टल जाता है। सफला एकादशी के दिन सुपारी दान करने से तरक्की के मार्ग खुलते हैं।

यह भी पढ़ें:Saphala Ekadashi 2024 Kab Hai: कब है सफला एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

सफला एकादशी पर करें गौ का दान

saphala ekadashi pr kare gaay ka daan

सफला एकादशी के दिन गौ का दान करने से घर में दिव्य ऊर्जाओं का वास स्थापित होता है। साथ ही, सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और ग्रह दोष अगर कुंडली में परेशान कर रहा है तो उससे भी व्यक्ति को छुटकारा मिलता है।

सफला एकादशी पर करें वस्त्रों का दान

saphala ekadashi pr kare vastron ka daan

स्वच्छ और नए कपड़े का दान करना भी सफला एकादशी के दिन बहुत शुभ होता है। यह दान न केवल पुण्य देता है, बल्कि इस दिन वस्त्रों का दान करने से जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता है और धन-धान्य हमेशा बना रहता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सफला एकादशी के दिन कौन सी चीजों का दान करना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP