क्या आपके भी बाइक नंबर में आता है 9? जरूर रखें इन पांच बातों का ध्यान

किसी भी शुभ काम को करने से पहले पंडित से शुभ दिन और तिथि के बारे में पूछा जाता है। वहीं क्रम लोग वाहन खरीदते समय और गाड़ी नंबर को लेते वक्त करते हैं। वर्तमान में अधिकतर लोग अपने लकी नंबर वाला नंबर प्लेट लेने के लिए एक्स्ट्रा पैसा भी देते हैं। यह नंबर लोगों के ऊपर निर्भर करता है कि उनका शुभ अंक क्या है। यहां आज हम आपको 9 नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं।
What is the cost of a 9 number plate

गाड़ी खरीदने से लेकर इसके नंबर प्लेट पर लिखे हुए अंक को लेकर लोग खास ध्यान रखते हैं। जीवन में नंबर का बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में लोग इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि उनके नंबर प्लेट पर उनका लकी नंबर हो। ऐसे में बहुत से लोग इसके लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहाते हैं। सोचने वाली बात आती है यह कि क्या सच में एक नंबर लोगों के जीवन को बदल सकता है। बीते दिन हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपानी के निधन के बाद 1206 नंबर सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनका लकी नंबर 12 था। विमान की जिस सीट पर वह बैठे थे, उसका सीट नंबर ही नहीं चेक-इन करने का समय भी 12 था। इसके अलावा एक और बात कि अगर आप 12 और 6 को जोड़े तो उसका योग 9 आता है। क्या आपके बाइक के नंबर प्लेट में 9 अंक आता है। अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। चलिए ज्योतिषाचार्य उदित नारायण त्रिपाठी से जानते हैं कि किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

9 नंबर का किस ग्रह से है रिश्ता?

Which number is lucky for a bike

कई बार लोग गाड़ी खरीदने के बाद आरटीओ द्वारा दिए गए नंबर को लगवा लेते हैं। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता है कि उन नंबर का सच में क्या अर्थ है। लेकिन अगर आप किसी चीज को गहराई से सोचे और देखें, तो वह हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे ही कुछ 9 नंबर के साथ ही। क्या आपके गाड़ी में यह नंबर मौजूद है। अगर हां, तो बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये केवल संख्या नहीं बल्कि आपकी लाइफ और यात्रा पर प्रभाव डालने वाला एक महत्वपूर्ण अंक हो सकता है। अंक ज्योतिष में, प्रत्येक अंक का अपना एक विशिष्ट कंपन और अर्थ होता है। 9 नंबर को विशेष रूप से मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है। मंगल, जो ऊर्जा, साहस, पराक्रम और कभी-कभी आक्रामकता का भी प्रतिनिधित्व करता है।

गाड़ी में 9 नंबर होने से किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

What is the cost of a 9 number plate

  • जिन लोगों के वाहन नंबर में 9 अंक होता है, उनके बारे में ऐसा माना जाता है कि वे स्वभाव से ऊर्जावान, उत्साही और जल्दबाज हो सकते हैं। यह एनर्जी सड़क पर उनकी ड्राइविंग में भी झलक सकती है, जिससे कभी-कभी जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है। ऐसे में यह समझना बहुत जरूरी है कि यह अंक आपके व्यवहार पर क्या प्रभाव हो सकता है और किस प्रकार आप इसकी एनर्जी को पॉजिटिव डायरेक्शन में मोड़ सकते हैं।
  • 9 नंबर मंगल से संबंधित है, जो ऊर्जा और तीव्रता लाता है। ऐसे में आपको सड़क पर तेज या आक्रामक बना सकता है। ऐसे में, आपको हमेशा संयम और शांति से गाड़ी चलाने का प्रयास करना चाहिए। बेवजह की जल्दबाजी या ओवरटेकिंग से बचें। तेज गति से बचकर और ट्रैफिक नियमों का पालन करके आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
  • मंगल ग्रह अग्नि तत्व का भी प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए वाहन में आग लगने या इंटरनल खराबी की संभावना को कम करने के लिए नियमित रखरखाव बेहद जरूरी है। अपनी बाइक की सर्विसिंग समय पर कराएं, टायरों की जांच करें, ब्रेक फ्लूइड और इंजन ऑयल का स्तर सही रखें।
  • 9 अंक वालों को दुर्घटनाओं से बचाव के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। हमेशा ISI मार्क वाला हेलमेट पहनें, भले ही आप छोटी दूरी के लिए जा रहे हों। ग्लव्स, घुटने और कोहनी के गार्ड जैसे सुरक्षा उपकरण भी पहनना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अपनी सुरक्षा को कभी भी हल्के में न लें।
  • मंगल का प्रभाव कभी-कभी नकारात्मक विचारों या तनाव को भी जन्म दे सकता है। गाड़ी चलाते समय मन को शांत रखें और किसी भी तरह के तनाव या क्रोध से बचें। सकारात्मक सोच के साथ ड्राइव करना आपको सड़क पर होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचा सकता है। ध्यान रखें कि आपका मानसिक संतुलन सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
  • यदि आपके वाहन में 9 अंक आता है, तो मंगलवार का दिन आपके लिए विशेष हो सकता है। मंगलवार को यात्रा करते समय या गाड़ी चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें। इस दिन यदि संभव हो तो लंबी या जोखिम भरी यात्रा करने से बचें। अगर कोशिश हो तो हनुमान चालीसा का पाठ करके या भगवान हनुमान का स्मरण करके घर से निकलें।

इसे भी पढ़ें-क्या सच में अशुभ माना जाता है 13 तारीख को पड़ने वाला शुक्रवार? जानें इसके पीछे का रहस्य

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP