अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर एक बेहद दुखद घटना हुई जिसमें अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट उड़ान के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गई। इस प्लेन क्रैश की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया। इस घटना में प्लेन में मौजूद लगभग सभी लोगों की जान चली गई और आस-पास मौजूद कई लोग घायल भी हो गए। न जाने कितने घर कुछ ही पल में उजड़ गए, किसी ने अपनी बेटो को खोया तो किसी की पत्नी की जान चली गई। यही नहीं कई परिवार तो पूरी तरह ख़त्म हो गए। वास्तव में सोचकर ही आखें नम हो जाती हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस घटना में एक अजीब सी समानता भी देखने को मिली है? इसमें फ्लाइट नंबर से लेकर घटना की तारीख तक, हर जगह 9 नंबर का कनेक्शन दिखाई दे रहा है। क्या वास्तव में ये सभी घटनाएं और संख्या 9 आपस में कोई संबंध रखते हैं? इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए हमने अंक ज्योतिष एक्सपर्ट ड़ॉ मधु कोटिया से बात की। आइए उनसे जानें इस 9 संख्या का मतलब और साल 2025 के कुछ अनसुने रहस्यों के बारे में।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में क्या है संख्या 9 का संबंध
अहमदाबाद में जो बड़ी प्लेन क्रैश की घटना घटित हुई वो 12 जून को हुई जिसका एकल अंक 9 है। इस फ्लाइट का नंबर था AI- 171 जिसके सभी अंकों को जोड़ने पर प्राप्त एकल संख्या 9 है। यही नहीं यह साल 2025 (2+0 +2 +5 =9 ) जिनका योग भी 9 है। इन सभी में 9 संख्या का बार-बार आना किसी रहस्य से कम नहीं है। दरअसल यदि हम अंकज्योतिष की मानें तो संख्या 9 को हमेशा से ही पूर्णता, कर्म चक्र और भाग्य की संख्या के रूप में जाना जाता है, 9 अक्सर तीव्र परिवर्तन या अंत से जुड़ा होता है जो आध्यात्मिक विकास की ओर ले जाता है।
इस घटना से जुड़ी एक बात बात यह भी है कि इस प्लेन क्रैश की तारीख - 12 जून (1+2+6 = 9) - गुजरात के पूर्व सीएम की उड़ान तिथि और उनका लकी नंबर के साथ मृत्यु की तिथि भी 9 नंबर से संबंधित है। इस संख्या से ब्रह्मांडीय समापन का संकेत भी मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: Mangal Saal 2025: मंगल के इस साल में क्या करना चाहिए और किन चीजों को करने से बचना चाहिए?
अंकज्योतिष में संख्या 9 का है मंगल से संबंध
अंक ज्योतिष के अनुसार संख्या 9 मंगल द्वारा शासित होती है। चूंकि इस साल के कुल योग से प्राप्त एकल संख्या भी 9 है, इसलिए साल 2025 को मंगल का साल भी कहा जा रहा है। चूंकि संख्या 9 साहस, संघर्ष और अचानक घटनाओं के ग्रह मंगल से जुड़ाव रखती है, इसी वजह से इस साल में कई ऐसे घटनाएं हो रही हैं जो अंत से जुड़ी हैं। इस साल के प्रभाव से न जाने कितनी जगहों पर प्राकृतिक आपदा के साथ ऐसी घटनाओं के संकेत मिल रहे हैं जिससे जान माल की हानि हो रही है और आगे भी इसके योग बने हुए हैं।
मंगल की ऊर्जा हमेशा तीव्रता लाती है, जो अक्सर दुर्घटनाओं या किसी सफलता के अंत से जुड़ी होती है। जब मंगल हावी होता है, तो यह घटनाएं तेज़, उग्र और भाग्य पूर्ण हो जाती हैं। ठीक उसी तरह की उच्च प्रभाव वाली ऊर्जा जो अहमदाबाद के प्लेन क्रैश में देखी गई है। चाहे अंक शास्त्र या ज्योतिष के माध्यम से देखा जाए, 9 की पुनरावृत्ति एक शक्तिशाली कर्म क्षण की ओर संकेत करती है, जहां अंत व्यक्तिगत और सामूहिक दोनों स्तरों पर हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Numerology Significance of Year 2025: मंगल का ये साल आखिर क्यों है बेहद खास, न्यूमेरोलॉजी से जानें महत्व
मृत गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का क्या है संख्या 9 से संबंध
अगर हम मृत गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की बात करें तो वो 1206 यानी कि 9 नंबर को अपना लकी नंबर मानते थे। अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पहले स्कूटर का रजिस्ट्रेशन नंबर 1206 था जिसका कुल योग 9 है और इसके बाद उन्होंने कार और स्कूटर समेत अपने सभी वाहनों पर इसी नंबर का इस्तेमाल किया। 12 जून, 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में विजय रूपाणी की मृत्यु हो गई। इस दिन की तिथि 12-06 ही थी जिसका एकल अंक 9 है। वैसे यह एक आश्चर्यजनक और दुखद संयोग भी माना जा सकता है।
मंगल का यह साल 2025 जो कि संख्या 9 से संबंधित है, इसमें मंगल की ऊर्जा की वजह से कई अप्रत्याशित घटनाएं हुई हैं, जिनमें से कुछ घटनाएं बहुत ही दुखद हैं जैसे अहमदाबाद की विमान दुर्घटना, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई और बहुत लोगों के घर उजड़ गए।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों