चातुर्मास का आरंभ 6 जुलाई, रविवार के दिन से होने वाला है। चातुर्मास के दौरान शुभ कार्य जैसे कि विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि कामों पर रोक लग जाती है। शास्त्रों में बताया गया है कि भगवान विष्णु चातुर्मास के दौरान पाताल में निवास करते हैं और योग निद्रा में चले जाते हैं। ऐसे में भगवान शिव इन चार महीनों की अवधि में पृथ्वी का संचालन करते हैं। चूंकि चातुर्मास को अशुभ समय माना जाता है ऐसे में इस दौरान पूजा-पाठ से जुड़े नियमों का पालन करना अति आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार का दोष न लगे और घर में अशुभता प्रवेश न कर पाए। इसी कड़ी में आज हम ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानेंगे कि भगवान विष्णु के योग निद्रा में चले जाने के बाद क्या चातुर्मास में तुलसी को स्पर्श या तुलसी की पूजा कर सकते हैं या नहीं।
चातुर्मास में तुलसी की पूजा करने से क्या होता है?
चातुर्मास के दौरान तुलसी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इसके पीछे का कारण यह है कि चातुर्मास के इन चार महीनों में भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं। ऐसे में घर में शुभत बनाए रखने के लिए तुलसी रूप में माता लक्ष्मी घर-घर में अपनी दिव्य ऊर्जा का प्रवाह करती हैं।
ऐसे में अगर तुलसी की पूजा चातुर्मास में की जाए तो इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास स्थापित होता है। घर में किसी भी प्रकार की अशुभता प्रवेश नहीं कर पाती है और सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संपन्नता एवं संपदा का आशीर्वाद मिलता है।
यह भी पढ़ें:6 जुलाई से शुरू हो रहा है चातुर्मास, इस दिन कर लें 5 में से कोई 1 उपाय... घर में बनी रहेगी शुभता
शास्त्रों में बताया गया है कि चातुर्मास के दौरान ग्रहों की अशुभता बढ़ जाती है या फिर अगर किसी राशि या किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह कमजोर है तो इस दौरान उसका दुष्प्रभाव ज्यादा पड़ता है। ऐसे में चातुर्मास में तुलसी की पूजा करने से ग्रह मजबूत बने रहते हैं।
चातुर्मास में कोई भी शुभ काम नहीं कर सकते हैं, लेकिन घर में मौजूद पहले से जो कुछ भी शुभ या सकारात्मक है उसे उसी रूप में स्थापित करने का काम माता तुलसी की कृपा कर सकती है। इसलिए चातुर्मास में तुलसी पूजन अवश्य करना चाहिए और रोजाना एक दीपक जलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:गृह शांति के लिए तुलसी के उपाय
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों