हिन्दू धर्म में सावन का बहुत महत्व माना जाता है। सवान माह के दौरान भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ शिवलिंग अभिषेक का भी विशेष स्थान है। इस बार सावन 22 जुलाई, दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस साल सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं। पांचों सोमवार पर शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में सावन सोमवार के दिन शिवलिंग के सामने कौन सा दीया जलाना लाभकारी और शुभ सिद्ध हो सकता है।
सावन के पांचों सोमवार पर भगवान शिव की पूजा या फिर शिवलिंग पूजन के दौरान सरसों के तेल का दीया जलाएं। घी का दीपक भी जला सकते हैं लेकिन याद रखें कि अगर भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर पूजा कर रहे हैं तो घी का दीया जलाएं लेकिन अगर शिवलिंग पूजन है तो सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन माह में जरूर लगाएं ये पेड़, सुख-समृद्धि और सौभाग्य में होगी वृद्धि
सावन के पांचों सोमवार सरसों के तेल का दीया जलाते समय रूई की नहीं बल्कि कलावे की बत्ती का इस्तेमाल करें। लाल या पीले रंग का कलावा लें। आप चाहें तो जनेऊ वाला धागा भी ले सकते हैं। इसके बाद कलावे को मथ लें और पीतल के दीपक में सरसों का तेल डालकर एवं बत्ती को भिगोकर जलाएं।
यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन शुरू होने से पहले जरूर करें ये काम, कभी नहीं आएगी दरिद्रता
सावन सोमवार के दिन सरसों के तेल में कलावे की बत्ती का दीया जलाने से भगवान शिव की असीम कृपा बरसती है। भगवान शिव के आशीर्वाद बिगड़े काम बनने लगते हैं और कुंडली में मौजूद ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं। घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है और पारिवारिक क्लेश दूर होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जनाकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन सोमवार के दिन शिवलिंग के समक्ष कौन सा दीया जलाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।