सावन की शिवरात्रि इस साल 2 आगस्त, दिन शुक्रवार की पड़ रही है। सावन शिवरात्रि के दिन जहां एक ओर शिवलिंग पूजन का विशेष विधान है तो वहीं, दूसरी ओर कुछ ऐसे कम हैं जिन्हें करने से शिव जी प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाने लगते हैं। साथ ही, व्यक्ति के बिगड़े काम भी बनने लगते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि सावन शिवरात्रि के दिन कौन से कार्य करने से बिगड़े काम पूरे होते हैं और शिव शंकर का सानिध्य प्राप्त होता है।
सावन शिवरात्रि 2024 नंदी बैल को कराएं भोजन
नंदी को भगवान शिव का सबसे प्रिय भक्त माना जाता है। भगवान शिव की भक्ति में नंदी हमेशा लीन रहते हैं और उन्हीं के लिए नंदी का पूर्ण जीवन समर्पित है। ऐसे में सावन शिवरात्रि के दिन बैल को खाना खिलाना नंदी को भोजन कराने के समान है। इससे शिव जी भी शीघ्र प्रसन हो जाते हैं।
सावन शिवरात्रि 2024 घर में करें डमरू की स्थापना
सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू की स्थापना करनी चाहिए। इससे न सिर्फ घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है बल्कि शुभ कार्यों में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। शाम के समय अगर आप डमरू बजाएं तो इससे शिव-शक्ति का वास आपके घर में होता है।
सावन शिवरात्रि 2024 शिवलिंग पर लगाएं लेप
सावन शिवरात्रि के दौरान शिवलिंग पर चंदन और भांग का लेप लगाना चाहिए। इ दोनों लेपों को लगाने से शिव जी प्रसन्न होते हैं, व्यक्ति को कई गंभीर रोगों से छुटकारा मिल जात है। साथ ही, किसी शुभ काम के लिए बाहर जाते समय शिवलिंग पर ये लेप लगाने से काम पूरा हो जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर सावन शिवरात्रि के दिन कौन से ऐसे काम करने चाहिए जिससे भगवान शिव खुश हो जाएं और आपके सभी काम बनने लगें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों