Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर भाई को किस उंगली से तिलक करना चाहिए?

इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त, दिन सोमवार का पड़ रहा है। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने बही को तिलक करने के बाद राखी बांधती है और उसकी सुख-समृद्धि एवं लंबी उम्र की कामना करती है। ऐसे में तिलक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।  

 
raksha bandhan  when to tilak brother

सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त, दिन सोमवार का पड़ रहा है। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने बही को तिलक करने के बाद राखी बांधती है और उसकी सुख-समृद्धि एवं लंबी उम्र की कामना करती है। ऐसे में तिलक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है और साथ ही, तिलक सही उंगली से करना भी आवश्यक माना गया है। ऐसे मेंन ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर बहनों द्वारा भाई को किस उंगली से तिलक करना चाहिए और क्या हैं तिलक करने से जुड़े नियम।

रक्षाबंधन 2024 पर किस उंगली से करें भाई को तिलक?

raksha bandhan  from which finger tilak should be applied to brother

रक्षाबंधन के दिन अगर भाई बड़ा है और बहन छोटी तो कनिष्ठ उंगली से तिलक करना चाहिए, कनिष्ठ उंगली यानी कि रिंग फिंगर जिसमें सगाई या शादी की अंगूठी पहनी जाती है। वहीं, अगर भाई छोटा है और बहन बड़ी तो बहन को अंगूठे से तिलक करना चाहिए।

शास्त्रों में बताया गया है कि छोटी बहन जब कनिष्ठ उंगली से तिलक करती है भाई को, तब भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।

raksha bandhan  when tilak should be applied to brother

वहीं, जब बड़ी बहन छोटे भाई को अंगूठे से तिलक करती है तब भाई को हर कार्य में सफलता मिलती है और वह निर्भीक बनता है।

यह भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2024 Upay: रक्षा बंधन पर करें ये 10 महाउपाय, भाई के लिए खुलेगा तरक्की का रास्ता

बहन अपने भाई को तिलक करते समय इस बात का ध्यान रखे कि तिलक एक सीध में लगे आड़ा-टेढ़ा न नहीं लगना चाहिए। इसके अलावा, तिलक के दुरान रोली लगाने के बाद अक्षत यानी कि चावल अवश्य लगाएं। बिना अक्षत के सिर्फ रोली लगाने से तिलक अपूर्ण रह जाता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर रक्षाबंधन के दिन भाई को किस उंगली से तिलक करना शुभ होता है और तिलक करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP