हिन्दू धर्म में पितृपक्ष का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, इस साल पितृपक्ष 17 सितंबर, दिन मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। पितृपक्ष के दौरान पितरों का तर्पण एवं पिंडदान करने का विशेष स्थान मौजूद है। ऐसी मानयता है कि जहां एक ओर पितृपक्ष के दौरान पितरों का तर्पण करने से उनका आशीर्वाद पाया जा सकता है, पितृ दोष से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है तो वहीं तर्पण के दौरान की गई गलितयों से पितृ भयंकर नाराज भी हो सकते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि पितृपक्ष के दौरान पितरों के निमित्त तर्पण करते समय कौन सी गलतियों को करने से बचना चाहिए।
पितृ तर्पण के लिए दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। शास्त्रों मिज दक्षिण दिशा को तर्पण के लिए उचित बताया गया है। ऐसे में जब तर्पण करें तो अपना मुंह दक्षिण दिशा की ओर रखें तभी तर्पण पूर्ण होगा।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024 Kab Hai 2024: कब है पितृपक्ष, जानें श्राद्ध की तिथियां और महत्व
पितरों का तर्पण करते उंगली का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, तर्पण करते समय अंगूठे से जल पितरों के निमित्त अर्पित किया जाता है। इसके अलावा, अन्गूते में कुशा भी बांधी जाती है।
अक्सर लोग सबसे पहला तर्पण पितरों का करते हैं जो कि गलत है। पितरों के निमित्त तर्पण करने से पहले देवी-देवताओं के नाम पर पूर्व दिशा में तर्पण किया जाता है। उसके बाद पितृ तर्पण की विधि होती है।
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में जरूर खरीदें ये चीजें, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद
तर्पण के दौरान पितरों को पुष्प चढ़ाए जाने का विधान है, लेकिन अक्सर लोग ऐसे फूलों का चुनाव करते हैं जो मुख्य रूप से भगवान पर चढ़ते हैं जबकि पितरों को हल्की सुगंध के सफेद पुष्प चढ़ाने चाहिए।
यह विडियो भी देखें
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पितृ पक्ष के दौरान तर्पण करते समय कौन सी गलितयां नहीं करनी चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।