November Kalashtami 2024: कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा को चढ़ाएं ये चीजें, रोगदोष से मिलेगा छुटकारा

हिंदू धर्म में कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन पूजा के दौरान बाबा कालभैरव को क्या चढ़ाएं। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
november kalashtami 2024 offer these things to kaal bhairav to get rid of health issues

सनातन धर्म में कालाष्टमी का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर की किसी की कुंडली में ग्रहदोष है, तो इस दिन कालभैरव बाबा की पूजा-अर्चना करने से जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आपको बता दें, कालभैरव को शत्रुओं का नाश करने वाले देवता भी माना जाता है। उनकी कृपा से व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि कालभैरव बाबा अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। अब ऐसे में अगर आप कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा कर रहे हैं, तो उन्हें क्या चढ़ाने से रोगदोष से छुटकारा मिल सकता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं सुपारी

supari

सुपारी को शुभता का प्रतीक माना जाता है। इसलिए कालभैरव बाबा को सुपारी अवश्य चढ़ाएं। ऐसी मान्यता है कि कालभैरव को सुपारी चढ़ाने से व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और जीवन में चल रही समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है।

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं पान

कालभैरव को समय के अनुसार किए गए कर्मों के रूप में पूजा जाता है, और यह माना जाता है कि वे अपने भक्तों को समय के संकटों से मुक्ति दिलाने में मदद करते हैं। इसलिए कालभैरव बाबा को पान चढ़ाने से उत्तम फलों की प्राप्ति होती है और सभी कार्यों में भी सिद्धि प्राप्त होती है।

इसे जरूर पढ़ें -November Kalashtami 2024 Date: नवंबर माह में कब है कालाष्टमी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं लौंग

अगर किसी जातक के कुंडली में ग्रहदोष है, तो कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा को लौंग जरूर लगाएं। कहते हैं कि कालभैरव बाबा को लौंग चढ़ाने से बुरी नज़र और असुरक्षा के डर से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यापार में आ रही समस्याएं भी दूर हो जाती है। इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में शनि के साथ-साथ राहु-केतु दोष है, तो उससे संबंधित समस्याएं भी दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - घर में कालभैरव की पूजा क्यों नहीं कर सकते हैं?

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं उड़द की दाल

urad ki daal

कालभैरव बाबा को उड़द की दाल चढ़ाने से धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। उड़द की दाल को कालभैरव बाबा को चढ़ाने से मानसिक शांति, तनाव से मुक्ति और जीवन में समृद्धि प्राप्त होती है। कालभैरव बाबा को उड़द की दाल चढ़ाने से सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP