इन लोगों को कभी नहीं छूने दें पैर, पुण्य की जगह चढ़ जाएगा पाप

भारतीय संस्कृति में सालों से पैर छूकर आशीर्वाद लेने की परंपरा रही है, ऐसे में क्या आपको पता है कि हमें किन लोगों को हमारे पैर नहीं छूने चाहिए?

 

What is touching feet in Indian culture

हिंदू धर्म में सालों से अपने से बड़े और ब्राह्मणों के पैर छूने की परंपरा चली आ रही है। इसे भारत में अपने से बड़ों का मान-सम्मान और आदर करने का तरीका माना गया है। आज भी बहुत से लोग हैं, जो अपने से बड़े और ब्राह्मण का पैर छूते हैं। साथ ही घर में माता पिता अपने छोटे बच्चों को बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लेने की सीख देते हैं। इसके अलावा हमें यह भी सीखाया जाता है कि भूल से भी हमसे किसी चीज या व्यक्ति पर पैर न लगे। इससे सामने वाले का अपमान होता है और हमें दोष भी लगता है। इस दोष से बचने के लिए सामने वाले और भगवान से क्षमा मांगनी चाहिए। ये तो रही पैर छूने की बात लेकिन क्या आपको पता है कि हमारा पैर हर किसी को नहीं छूना चाहिए, साथ ही हमें भी इन लोगों का पैर नहीं छूना चाहिए। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं हमारे एक्सपर्ट शिवम पाठक से।

किन लोगों को नहीं छूने चाहिए हमारे पैर

कुंवारी कन्या

कुंवारी कन्याओं से हमें कभी भी चरण स्पर्श नहीं करवाना चाहिए। कभी भी कुंवारी लड़कियां (कुंवारी लड़कियों को मिलने वाले तानें) यदि आपके पैर छूने का प्रयास करे तो उन्हें रोक दें और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें, क्योंकि कुंवारी लड़कियों को देवी मां का रूप माना जाता है।

बेटियां

कभी भी पिता को अपनी बेटियों से चरण स्पर्श नहीं करवाना चाहिए, बेटियों को भी चाहिए कि वो अपने पिता के पैर न छूएं। बेटियां जब पिता का पैर स्पर्श करती हैं, तो पिता को पाप लगता है।

इसे भी पढ़ें: जैसे ही आप बड़ों के पैर छूने के लिए झुकती हैं आपको मिल जाते हैं ये 5 फायदे

मंदिर में न करें चरण स्पर्श

कभी भी मंदिर में जाएं और वहां आपको कोई बड़ा या सम्माननीय व्यक्ति मिल जाए तो उनके पैर न छूएं। ऐसा इसलिए क्योंकि मंदिर में भगवान से बड़ा कोई और नहीं। यदि आप मंदिर में किसी का पैर छूते हैं तो भगवान का अपमान होता है।

भांजा-भांजी

why daughters don't touch feet

कभी भी मामा-मामी को अपने भांजा-भांजी और उनके पति एवं पत्नी से चरण स्पर्श नहीं करवाना चाहिए। कोई भी भांजा-भांजी अपने मामा-मामी का पैर छूता है तो मामा-मामी को पाप लगता है।

पत्नी

कभी भी एक पति को अपनी पत्नी का चरण स्पर्श नहीं करना चाहिए। रिश्ते में पति का दर्जा पत्नी से बड़ा होता है इसलिए कभी भी अपने पति को अपना पैर न छूने दें।

इसे भी पढ़ें: सोते हुए व्यक्ति के पैर क्यों नहीं छूने चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र

श्मशान से लौटे व्यक्ति का

अक्सर लोग श्मशान से लोटे हुए बड़े-बुजुर्ग का पैर छूते हैं, बता दें कि श्मशान से लौटने के बाद व्यक्ति अशुद्ध होता है इसलिए उनका पैर नहीं छूना चाहिए। जब वह स्नान करके शुद्ध हो जाएं तब आप उनका पैर छू सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram-iskconvicc, Shutterstock, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP