नवरात्रि के दौरान जहां एक ओर घर में कलश स्थापना की जाती है तो वहीं, दूसरी ओर जौ बोए जाते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्रि के दौरान घर में जौ बोने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। वहीं, नवरात्रि के संपन्न हो जाने के बाद उस जौ का क्या करना चाहिए आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
नवरात्रि के बाद जौ का क्या करना चाहिए?
नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि पर हवन किया जाता है। ऐसे में मान्यता है कि हवन में घर में बोई हुई जौ के कुछ बीज आहुति के रूप में डालने से घर और जीवन में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और बुरी नजर भी उतर जाती है।
घर में बोई हुई जौ के कुछ बीजों को नवरात्रि के बाद लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखना चाहिए। इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं। जौ के बीजों को पर्स में भी रखना अच्छा मानते हैं।
घर में बोई हुई जौ के कुछ बीजों को अगर बच्चे की किताब में पीले कपड़े या कागज़ में लपेटकर रखा जाए तो इससे संतान का भाग्य खुलता है, ज्ञान का संचार होता है, पढ़ाई और करियर में सफलता के मार्ग बनते हैं और बुद्धि कौशल भी प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें:कैसे करें नवरात्रि पर माता की चौकी की स्थापना? जानें पूजा विधि से लेकर दिशा तक सभी जरूरी बातें
घर में नवरात्रि के दौरान बोई हुई जौ को बीमार व्यक्ति के पास रखने से उसकी बीमारी दूर होती है। वहीं, जौ के बीजों को जल में प्रवाहित भी कर सकते हैं। इसके अलावा, जौ के बीजों को पीले कपड़े में बांधकर मंदिर या फिर घर की पूर्व दिशा में बांध सकते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर नवरात्रि के बाद घर में बोई हुई जौ का क्या करना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों