diwali pr akhand jyot jalane ka mahatva

Diwali Akhand Jyot: दिवाली पर अखंड ज्योत से जुड़ा कर लें ये 1 काम, लंबे वक्त तक घर में रुकी रहेंगी मां लक्ष्मी

अखंड ज्योत से जुड़ा एक सरल उपाय ऐसा है जिसे करने से माता लक्ष्मी लंबे समय तक आपके घर से नहीं जातीं और पैसों की तंगी दूर होती है। ऐसे में आइये जानते हैं इस बारे में।  
Editorial
Updated:- 2025-10-16, 13:37 IST

मां लक्ष्मी को अपने घर आमंत्रित करने का सबसे शुभ समय होता है दिवाली का महापर्व। हर व्यक्ति चाहता है कि मां लक्ष्मी उनके घर में स्थायी रूप से वास करें और पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहे। इस कामना को पूरा करने के लिए दिवाली की रात अखंड ज्योत जलाने की परंपरा है जिसका विशेष ज्योतिषीय महत्व है। यह अखंड ज्योति न केवल अंधकार को दूर करती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का एक ऐसा प्रवाह बनाती है जो धन और वैभव को आकर्षित करता है। अखंड ज्योत से जुड़ा एक सरल उपाय ऐसा है जिसे करने से माता लक्ष्मी लंबे समय तक आपके घर से नहीं जातीं और पैसों की तंगी दूर होती है। ऐसे में आइये जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में।

दिवाली पर अखंड ज्योत से जुड़ा विशेष उपाय

दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा के समय जब आप माता लक्ष्मी के सामने अखंड ज्योत जलाते हैं तो यह उपाय करना चाहिए। इस उपाय के लिए आपको दो कौड़ियां लेनी होंगी।

diwali pr kab jalaye akhand jyot

कौड़ी को पुराने समय से ही धन और समृद्धि से जोड़कर देखा जाता है क्योंकि ये मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय होती हैं। पूजा के समय, माता लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने जल रही घी की अखंड ज्योत में आपको ये दोनों कौड़ियां धीरे से डाल देनी हैं।

यह भी पढ़ें: Lakshmi Charan on Diwali: दिवाली पर आप भी लगाती हैं दरवाजे पर लक्ष्मी चरण, तो न करें ये गलतियां; उल्टे पैर लौट जाएंगी धन की देवी

दिवाली पर अखंड ज्योत का उपाय करने की विधि

पूजा के समय अखंड ज्योत में कौड़ियां डालने के बाद आपको पूरी रात इस दीपक को जलता हुआ छोड़ देना है। ध्यान रहे कि दीपक किसी भी हाल में बुझना नहीं चाहिए।

अगले दिन सुबह जब यह अखंड ज्योत स्वयं ही शांत हो जाए तो आपको दीपक में से उन दोनों कौड़ियों को बाहर निकाल लेना है। कौड़ियों को अच्छे से पोंछकर साफ करें और फिर उन्हें एक लाल कपड़े में बांध लें।

यह भी पढ़ें: Swastik On Diwali: दिवाली पर स्वास्तिक बनाते समय आप भी तो नहीं करती हैं ये 1 बड़ी गलती, जानें क्या है सही तरीका

दिवाली पर अखंड ज्योत के उपाय का शुभ फल

लाल कपड़े में बंधी हुई इन कौड़ियों को आपको अपने घर की तिजोरी, कैश बॉक्स या उस स्थान पर रखना है जहां आप धन और गहने रखते हैं। ज्योतिष मान्यता के अनुसार, अखंड ज्योत के सामने रात भर रहने से ये कौड़ियां सिद्ध हो जाती हैं और इनमें मां लक्ष्मी का आशीर्वाद समा जाता है।

diwali pr kaise jalaye akhand jyot

इन सिद्ध कौड़ियों को अपनी तिजोरी में रखने से यह मान्यता है कि माता लक्ष्मी का वास आपके घर में लंबे समय तक बना रहता है। यह उपाय घर में धन का ठहराव सुनिश्चित करता है और पैसों की किल्लत दूर करने में सहायक होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
दिवाली के दिन किस मंत्र का जाप करना चाहिए?
दिवाली के दिन 'ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥' मंत्र का जाप करें।
दिवाली के दिन क्या दान करना चाहिए?
दिवाली के दिन चावल, दाल, आटा, चीनी, तेल और मौसमी फल आदि का दान करना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;