क्या आपको भी आता है ट्रेन छूटने का सपना? हो सकता है किसी बड़ी घटना का संकेत

सपने आपके अतीत, वर्तमान और भविष्य से जुड़ी कई घटनाओं की ओर इशारा करते हैं। ऐसे ही कुछ सपने आपको आने वाले समय के लिए सचेत भी कर सकते हैं और अवसरों की जानकारी दे सकते हैं। 

missing a train in dream meaning

सपने की अपनी अलग दुनिया है और ये अपने आप में ही बहुत कुछ बयां करते हैं। सपनों की व्याख्या और इसके अर्थ अलग होते हैं। कुछ सपने आपके अतीत की किसी घटना से जुड़ाव रखते हैं तो कुछ सपने भविष्य के बारे में संकेत देते हैं।

ऐसे ही आपको कभी न कभी ऐसा सपना भी जरूर आया होगा जिसमें आप ट्रेन छूटते हुए देखते हैं। ज्योतिष की मानें तो ट्रेन छूटने का सपना आपके भविष्य के लिए कुछ संकेत दे सकता है। ऐसे सपने के आपके जीवन के लिए मिले-जुले संकेत हो सकते हैं।

जहां एक तरफ ये सपना आपके लिए कोई बड़ा अवसर खोने का संकेत हो सकता है, वहीं मिले-जुले संकेत भी हो सकते हैं। ट्रेन छूटने के सपने का मतलब किसी गलत यात्रा का संकेत भी हो सकता है। इसके अलग-अलग संकेत हो सकते हैं जो आपके जीवन को प्रभावित कर सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें इस तरह के किसी भी सपने के महत्व के बारे में विस्तार से।

सपने में ट्रेन छूटना और आपका गुस्सा होना

leaving a train meaning

ट्रेन छूटने का सपना देखना और इस सपने के बाद आप डरे हुए या गुस्से में जग जाएं तो इसका मतलब यह है कि किसी रिश्तेदार या करीबी दोस्त की लापरवाही की वजह से आपको किसी काम में देर हो रही है और आपका जल्द ही किसी करीबी से बड़ा झगड़ा हो सकता है। सपने में ट्रेन का छूटना किसी बड़ी समस्या का संकेत भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्यों आता है खुद को रोते हुए देखने का सपना? मिलते हैं ये संकेत

सपने में ट्रेन का छूटना और आपका उसे भागकर पकड़ने की कोशिश

अगर आप कभी सपने में ट्रेन को छूटते हुए देखते हैं और आप उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश करते हैं तो समझें कि आपके जीवन में कोई बड़ा अवसर छूटने वाला है। ऐसा भी हो सकता है कि आप उस अवसर को पकड़ने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन आप उसे पकड़ने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं।

वास्तव में सपने में ट्रेन छूटना एक ऐसे अवसर से जुड़ा हो सकता है जिसे आप जीवन में खो रहे हैं।

सपने में ट्रेन छूटना आने वाली किसी यात्रा की असफलता का संकेत

what happens if you miss the train

अगर आप सपने में ट्रेन को छूटते हुए देखते हैं तो असल जीवन में संभव है कि आप आने वाले समय में किसी यात्रा में असफल हो जाएं। इसका मतलब यह हुआ कि आप किसी यात्रा की योजना बनाकर उसमें सफल नहीं होंगे।

कई बार यह सपना इस बात का संकेत भी हो सकता है कि आपने कभी असल जीवन में अपनी किसी अहम् यात्रा में जाने के लिए ट्रेन छोड़ दी हो और जिसकी वजह से आपको कोई बड़ा नुकसान भी हुआ हो, तो ये आपके जीवन में सपने के रूप में बार-बार दिखाई देता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी आता है ऊंचाई से गिरने का सपना, जानें इसका मतलब

सपने में ट्रेन छोड़ना करियर में असफलता का संकेत

कभी-कभी ट्रेन के छूटने का सपना आपके करियर में असफलता का संकेत भी हो सकता है। ऐसा भी संभव है कि आप ऐसे सपने के बाद अपने नौकरी या व्यप्पार में किसी बड़े नुकसान का सामना करें।

ट्रेन छोड़ने का सपना किसी कार्य स्वतंत्रता में रोक लगाने का संकेत भी हो सकता है। ऐसे सपने से घबराने के बजाय आपको नौकरी और व्यापार में ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

सपने में ट्रेन छूटना किसी रिश्ते के टूटने का संकेत

missing train meaning

अगर आपको कभी ट्रेन छूटने का सपना दिखाई देता है तो यह किसी रिश्ते के टूटने का संकेत हो सकता है। ऐसा भी संभव है कि असल जीवन में आप जिन रिश्तों से जुड़े हैं वो अचकनक से टूट जाएं और आप उन्हें बचा पाने में असमर्थ हों।

सपने में चलती हुई ट्रेन को दौड़कर पकड़ना

ऐसा माना जाता है कि अगर आपको कभी ऐसा कोई सपना आता है जिसमें आप चलती हुई ट्रेन को दौड़कर पकड़ लेते हैं तो ये किसी अवसर को वापस पाने का संकेत हो सकता है। काफी हद तक संभव है कि आप किसी ऐसे अवसर को पाने में सफल हो जाएं जिसकी आपको उम्मीद न हो और ये आपके जीवन के लिए बहुत लाभप्रद साबित हो सके।

ट्रेन से जुड़े हुए किसी भी सपने का आपके जीवन में मिला-जुला प्रभाव हो सकता है। जहां ट्रेन का छूटना किसी अवसर को खोने का संकेत देता है वहीं दौड़कर ट्रेन पकड़ना किसी अवसर की पाने की तरफ इशारा कर सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP