निर्जला एकादशी के दिन ग्रहों का अद्भुत गोचर होने वाला है। 6 जून जहां एक ओर बुध ग्रह मिथुन राशि में गोचर करेंगे तो वहीं, मिथुन राशि में पहले से ही गुरु ग्रह के विद्यमान होने के कारण बृहस्पति और बुध की युति बन रही है। यानी कि निर्जला एकादशी के दिन बुध और गुरु एक साथ मिथुन राशि में आएंगे। इससे बुधादित्य योग का निर्माण मिथुन राशि में हो रहा है।
वहीं, दूसरी ओर निर्जला एकादशी के दिन ही शनिदेव का उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश हो रहा है। ऐसे में इन सुगन योगों के बनने के कारण निर्जला एकादशी के दिन कुछ राशियों को लाभ होने वाला है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि निर्जला एकादशी पर बुध और गुरु की युति एवं शनिदेव की शुभता से किन राशियों के लिए धन लाभ के योग खुल रहे हैं।
निर्जला एकादशी पर बुधादित्य योग का मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि के जातकों के लिए यह युति तीसरे भाव में बनेगी, जो संचार, छोटे भाई-बहन और यात्राओं का भाव है। मेष राशि वाले लोगों के संचार कौशल में सुधार होगा और आप अपनी बातों को अधिक स्पष्टता से रख पाएंगे। निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर होगी। छोटी दूरी की यात्राएं फायदेमंद साबित हो सकती हैं। नए व्यावसायिक अवसर मिल सकते हैं, जिनसे आर्थिक लाभ होगा। भाग्य का साथ मिलेगा और रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे। नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति मिल सकती है। भाई-बहनों से संबंध बेहतर होंगे और उनका सहयोग मिलेगा।
यह भी पढ़ें:Nirjala Ekadashi Upay: निर्जला एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा
निर्जला एकादशी पर बुधादित्य योग का मिथुन राशि पर प्रभाव
मिथुन राशि के लिए यह युति सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि बुध और गुरु दोनों इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं, इसलिए वे अपनी ही राशि में बलवान होंगे। मिथुन राशि के लोगों के व्यक्तित्व में निखार आएगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप अपनी बातों को अधिक प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर पाएंगे। बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी और ज्ञान के नए द्वार खुलेंगे। छात्रों को शिक्षा में विशेष सफलता मिल सकती है। पार और नौकरी दोनों में लाभ के योग बन रहे हैं। नए अवसर मिल सकते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी। अविवाहितों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं।
निर्जला एकादशी पर बुधादित्य योग का सिंह राशि पर प्रभाव
सिंह राशि के जातकों के लिए यह युति एकादश भाव में होगी जो आय, लाभ और इच्छाओं की पूर्ति का भाव है। सिंह राशि वालों की आय में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है। निवेश से लाभ होने के योग बन रहे हैं। करियर में जबरदस्त उन्नति के योग हैं। आपको नौकरी में उच्च पद या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपके काम की सराहना करेंगे। लंबे समय से अटकी हुई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। आप अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त करेंगे।
निर्जला एकादशी पर बुधादित्य योग का मकर राशि पर प्रभाव
मकर राशि के जातकों के लिए यह युति छठे भाव में बनेगी जो शत्रु, रोग, कर्ज और प्रतिस्पर्धा का भाव है। मकर राशि के जातक अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे और किसी भी प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा और पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है। यदि कोई कर्ज है, तो उससे राहत मिलने के योग बन रहे हैं। नौकरी और व्यवसाय में नए अवसर मिल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। जीवन में चल रही किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों