nirjala ekadashi 2025 shubh muhurat

Nirjala Ekadashi 2025: 6 या 7 जून, इस बार कब रखा जाएगा निर्जला एकादशी का व्रत... जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

हिंदू धर्म में किसी भी एकादशी तिथि का विशेष महत्व है और इनमें से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है निर्जला एकादशी। मान्यता है कि इस दिन का व्रत रखने से जहां एक ओर भगवान विष्णु की कृपा मिलती है, वहीं माता लक्ष्मी का घर में आगमन भी होता है। आइए जानें इस साल कब मनाई जाएगी यह तिथि और इस दिन का महत्व क्या है।
Editorial
Updated:- 2025-06-04, 18:51 IST

हिंदू पंचांग के अनुसार पूरे साल में 24 एकादशी तिथियां मनाई जाती हैं और हर महीने दो एकादशी होती हैं। इन सभी की अलग मान्यता है, लेकिन इनमें से सबसे विशेष माना जाता है निर्जला एकादशी का व्रत। ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन अन्न और जल ग्रहण किए बिना पूरे दिन उपवास रखता है उसकी मनोकामनाएं जल्द ही पूर्ण होती हैं। निर्जला एकादशी अन्य सभी एकादशी तिथियों में से सबसे अधिक महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि इस एकादशी का व्रत रखने से सभी तिथियों का व्रत रखने के बराबर फल प्राप्त हो जाता है। हमेशा की ही तरह इस साल भी निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष के ग्यारहवें दिन पड़ेगा, लेकिन कई तिथियों की तरह इस बार भी इसकी सही तिथि को लेकर दो राय बनी हुई हैं। ऐसे में आइए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि इस साल निर्जला एकादशी का व्रत 6 या 7 जून कब रखा जाएगा? क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और इसका महत्व क्या है?

निर्जला एकादशी 2025 कब है?

kab hai nirjala ekadashi 2025

निर्जला एकादशी ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, यह तिथि 5 जून 2025, गुरुवार को रात 2 बजकर 15 मिनट पर आरंभ होगी और 7 जून 2025, शनिवार को सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के नियमों के अनुसार, गृहस्थ लोगों के लिए निर्जला एकादशी का व्रत 6 जून 2025 को रखा जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: Nirjala Ekadashi Upay: निर्जला एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा

निर्जला एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त

निर्जला एकादशी के दिन यानी कि 6 जून को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:08 बजे से 4:56 बजे तक रहेगा। इस दौरान उठकर स्नान आदि करके भगवान विष्णु का ध्यान और व्रत का संकल्प लेना बहुत शुभ माना जाता है। ब्रह्म मुहूर्त में निर्जला एकादशी का दान करना भी बहुत शुभ सिद्ध हो सकता है।

निर्जला एकादशी के दिन प्रातः काल पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 4:22 बजे से 5:23 बजे तक रहेगा। यह समय भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और मंत्र जाप के लिए अत्यंत शुभ है। वहीं, शाम की पूजा का मुहूर्त शाम 7:17 बजे से रात्रि 8:18 बजे तक रहेगा। इसा दौरान विष्णु चालीसा का पाठ करें।

यह विडियो भी देखें

निर्जला एकादशी के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:52 बजे से दोपहर 12:48 बजे तक रहेगा। यह किसी भी शुभ कार्य को आरंभ करने के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त माना जाता है। इस दिन हस्त नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत ही शुभ माना जाता है।

हस्त नक्षत्र में किए गए कार्य सफल होते हैं और शुभ फल देते हैं। वहीं, सुबह 9:40 बजे से अगले दिन सुबह 5:23 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। यह योग उसके पारण के लिए भी शुभता प्रदान करेगा। यह योग सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है।

निर्जला एकादशी के दिन इस दौरान गजकेसरी राजयोग का भी प्रभाव रहेगा, जो देवताओं के गुरु बृहस्पति द्वारा बनाया जाता है। यह योग धन लाभ और किस्मत का साथ दिलाने में सहायक होता है।

इसे जरूर पढ़ें: निर्जला एकादशी पर क्यों पानी पीना है वर्जित? जानिए

निर्जला एकादशी 2025 महत्व

nirjala ekadashi kab hai 2025

मान्यता है कि निर्जला एकादशी के व्रत को विधि-विधान से करने से साल भर की सभी एकादशियों का फल प्राप्त होता है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और इसे करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं, मोक्ष की प्राप्ति होती है, और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन जल दान और अन्य वस्तुओं का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

FAQ
निर्जला एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए?
निर्जला एकादशी के दिन गेहूं, चावल और चने की दाल आदि का दान आप कर सकते हैं।
निर्जला एकादशी साल में कितनी बार आती है?
निर्जला एकादशी साल में एक बार पड़ती है। यह ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष के ग्यारहवें दिन मनाई जाती है। 
क्या हम निर्जला एकादशी पर तुलसी को जल चढ़ा सकते हैं?
किसी भी एकादशी तिथि के दिन तुलसी पर जल चढ़ाना वर्जित माना जाता है, क्योंकि इस दिन तुलसी माता भी विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;