
(Ekadashi in May 2024) हिंदू पंचांग के अनुसार महीने में दो बार एकादशी तिथि आती है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है और इन दिनों व्रत रखने का विशेष महत्व माना जाता है।एकादशी का व्रत रखने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से ग्रहों की पीड़ा कम होती है और कुंडली में ग्रहों का शुभ प्रभाव बढ़ता है। एकादशी का व्रत रखने से धन-वैभव और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। बता दें, मई माह में दो एकादशी है। जिसमें पहली एकादशी वरुथिनी और दूसरी मोहिनी एकादशी है। अब ऐसे में दोनों एकादशी की शुभ तिथि कब है, शुभ मुहूर्त क्या है, शुभ योग क्या है और इस एकादशी को रखने के लिए नियम क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

वरुथिनी एकादशी 04 मई को है। इस तिथि का आरंभ 3 मई यानी कि आज शुक्रवार को रात 11 बजकर 24 मिनट से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 4 मई को शनिवार के दिन सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर होगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। इस दिन जो जातक व्रत रखता है। उसके सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। ग्रह दोषों से छुटकारा मिल जाता है और धन वैभाव के साथ-साथ मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।
वरुथिनी एकादशी के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं।

मोहिनी एकादशी 18 मई शनिवार को सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन 19 मई, 2024 दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर होगा। इसलिए मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई को रखा जाएगा।
मोहिनी एकादशी के दिन 3 शुभ योग बनने जा रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें - Varuthini Ekadashi Shubh Muhurat 2024: कब है वरुथिनी एकादशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
इसे जरूर पढ़ें - Varuthini Ekadashi Shubh Yog 2024: वरुथिनी एकादशी पर इन तीन शुभ योगों में करें पूजा, होगी सौभाग्य की प्राप्ति
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- herzindagi and google
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।