varuthini ekadashi  auspicious yogas

Varuthini Ekadashi Shubh Yog 2024: वरुथिनी एकादशी पर इन तीन शुभ योगों में करें पूजा, होगी सौभाग्य की प्राप्ति

Varuthini Ekadashi 2024 Shubh Yoga for Good Fortune: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली वरुथिनी एकादशी।  
Editorial
Updated:- 2024-05-02, 16:16 IST

Varuthini Ekadashi 2024 Shubh Yog: हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली वरुथिनी एकादशी। इस साल वरुथिनी एकादशी 4 मई, दिन गुरुवार की पड़ने वाली है। इस दिन भगवान विष्णु के वराह अवतार की पूजा का विधान है। ज्योतिष गणना कहती है कि इस साल वरुथिनी एकादशी के दिन तीन ऐसे शुभ योगों का निर्माण है जिनमें पूजा करने से सौभग्य और संतान की प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में विस्तार से। 

वरुथिनी एकादशी 2024 के शुभ योगों का महत्व और लाभ (Varuthini Ekadashi 2024 Shubh Yoga)   

varuthini ekadashi  shubh yog

पंचांग के अनुसार, वरुथिनी एकादशी के दिन त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग और वैधृति योग का निर्माण हो रहा है। यह तीनों योग बहुत शुभ और लाभकारी माने जाते हैं। इन योगों के निर्माण से व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है और इनके प्रभाव से घर पर आने वाला हर संकट टल जाता है। 

यह भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा मनचाहा फल

वरुथिनी एकादशी के दिन जहां एक ओर त्रिपुष्कर योग सुबह 4 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन शाम 5 बजकर 12 मिनट पर होगा।

varuthini ekadashi  shubh yogas

वहीं, इंद्र योग पूरे दिन रहने वाला है। इसके अलावा, वैधृति योग सुबह 8 बजकर 24 मिनट से एकादशी तिथि समाप्त होने तक रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: Varuthini Ekadashi 2024: वरुथिनी एकादशी के दिन न करें ये काम, भगवान विष्णु हो सकते हैं नाराज

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि इन तीनों योगों का एकादशी तिथि पर पड़ना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप वरुथिनी एकादशी की पूजा इन तीनों योगों में करेंगे तो इससे संतान प्राप्ति में आ रही बाधा दूर होगी। इसके अलावा, अगर आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा है तो वह भी देने लगेगा।

 

अगर अप भी वरुथिनी एकादशी का व्रत रख विधिवत पूजा करने वाले हैं तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर वरुथिनी एकादशी के दिन कौन से तीन शुभ योगों का निर्माण हो रहा है जिसमें पूजा करना आपके सौभग्य को जगा सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।    

image credit: herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;