May First Pradosh Vrat 2025 Puja Niyam: मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को क्या चढ़ाएं?

जहां एक ओर इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन शिव जी को बेलपत्र, धतुरा, दूध आदि के अलावा कुछ वस्तुएं अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है।  
may first pradosh vrat 2025 things should be offered to lord shiva

वैशाख महीने का आखिरी और मई महीने का पहला प्रदोष व्रत 9 मई को पड़ रहा है। जहां एक ओर इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन शिव जी को बेलपत्र, धतुरा, दूध आदि के अलावा कुछ वस्तुएं अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को क्या-क्या अर्पित करें और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।

मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को चढ़ाएं अपराजिता

may first pradosh vrat 2025 ke din shiv ji ko kya arpit kar sakte hain

मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को अपराजिता के फूल चढ़ाना ज्योतिष में बहुत शुभ माना जाता है। अपराजिता को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है और यह विजय, सकारात्मकता और बुरी शक्तियों पर जीत का प्रतीक है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन उन्हें अपराजिता अर्पित करने से भक्तों को मनोवांछित फल मिलते हैं, नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और जीवन में सफलता एवं समृद्धि प्राप्त होती है। यह भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने का एक उत्तम उपाय है।

मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को चढ़ाएं नाग छत्र

मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को नाग छत्र चढ़ाना ज्योतिष में विशेष महत्व रखता है। नाग छत्र भगवान शिव का प्रिय आभूषण है और यह सुरक्षा, शक्ति और नकारात्मक ऊर्जा से बचाव का प्रतीक है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है और इस दिन उन्हें नाग छत्र अर्पित करने से भक्तों को भय से मुक्ति मिलती है, बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा मिलती है एवं भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यह जीवन में स्थिरता और निर्भयता लाने में सहायक माना जाता है।

यह भी पढ़ें:May First Pradosh Vrat 2025 Daan: मई महीने के पहले प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें इन 3 चीजों का दान, सुख-शांति और सौभाग्य का मिलेगा आशीर्वाद

मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन शिव जी को चढ़ाएं काले तिल

may first pradosh vrat 2025 ke din shiv ji ko kya arpit karna chahiye

मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को काले तिल चढ़ाना ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। काले तिल शनि ग्रह से संबंधित हैं और इनका उपयोग नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और बुरे प्रभावों को शांत करने के लिए किया जाता है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है, और इस दिन उन्हें काले तिल अर्पित करने से शनि के दोष शांत होते हैं, पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। यह भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने का बेहतरीन उपाय है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?

    प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर तुलसी, सिंदूर, हल्दी, टूटे हुए चावल, काले रंग के वस्त्र आदि नहीं चढ़ाने चाहिए।