
हर माह में दो प्रदोष व्रत आते हैं, एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष। अब मई महीना का पहले प्रदोष व्रत आने वाला है। हालांकि पंचांग के अनुसार यह हिंदी महीने वैशाख का आखिरी प्रदोष व्रत होगा। मान्यता है कि प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और वैवाहिक जीवन का क्लेश दूर हो जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि इस मई का पहला प्रदोष व्रत किस दिन पड़ रहा है। क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।

वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का शुभारंभ 9 मई, शुक्रवार के दिन दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इसका समापन 10 मई, शनिवार के दिन शाम 5 बजकर 29 मिनट पर होगा। यूं तो उदया तिथि के अनुसार मई महीने का पहला प्रदोष व्रत 10 मई को रखा जाना चाहिए, लेकिन प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है। इस कारण से मई का पहला प्रदोष व्रत 9 तरीक को रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव और हनुमान जी के बीच क्यों हुआ था युद्ध?
मई का पहला प्रदोष व्रत इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है। ऐसे में यह शुक्र प्रदोष व्रत कहलाएगा। इस दिन वज्र योग और हस्त नक्षत्र का अत्यंत ही शुभ योग बन रहा है जिसके कारण प्रदोष काल में पूजा के लिए लगभग 2 घंटे से भी अधिक का समय प्राप्त हो रहा है। मई के पहले प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल का समय 9 मई को शाम 7 बजकर 1 मिनट से शुरू होगा और रात 9 बजकर 8 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

प्रदोष व्रत का पालन करने से जीवन के कष्टों को भगवान शिव हर लेते हैं और सुख-सौभाग्य प्रदान करते हैं। वहीं, वैवाहिक जीवन के तनाव से भी व्यक्ति को छुटकारा मिल जाता है। प्रदोष व्रत का निर्वाहन करने वाले व्यक्ति को बीमारियों के प्रकोप से भी निजात मिलती है क्योंकि चंद्रमा ने भी क्षय रोग से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव की प्रदोष व्रत के दिन श्रद्धापूर्वक पूजा की थी और वरदान में कांतिमय शरीर पाया था।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।