Bada Mangal 2024: आज आखिरी बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम, पवनपुत्र की बनी रहेगी कृपा

हिंदू पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल है। इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। 

Last bada Mangal  do this work to please lord hanuman

हिंदू धर्म में बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है। उन्हें प्रसन्न और कृपा प्राप्ति के लिए मंगलवार का दिन उत्तम माना जाता है। वहीं अगर मंगलवार ज्येष्ठ माह में हो, तो इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है। बता दें, ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ माह के मंगलवार को भगवान राम और हनुमान जी की पहली बार मुलाकात हुई थी। तभी से इस माह में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। साथ ही उत्तम फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे 18 जून यानी कि आज ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल है। आज कुछ ऐसे काम हैं, जिसे करने से व्यक्ति पर पवनपुत्र की कृपा बनी रहती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

संध्या के समय पढ़ें हनुमान चालीसा (Read Hanuman Chalisa)

zTbdFQgqL. AC UF, QL

आज ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार के दिन सबसे पहले संध्या के समय हनुमान जी की विधिवत पूजा-पाठ करें और उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही सभी समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाता है।

हनुमान जी को चढ़ाएं ये तेल (Offer oil to Hanumanji)

आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान जी चमेली का तेल चढ़ाएं। इससे अगर आपके किसी काम में बार-बार रुकावटें आ रही है, तो उससे छुटकारा मिल सकता है। साथ ही व्यक्ति के सभी काम भी बनने लग जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल क्यों कहा जाता है, जानें इसकी कहानी और महत्व

सिद्धि प्राप्ति के लिए बजरंगबाण के करें पाठ (Recite Bajrangbaan to attain success)

अगर आप किसी काम को सिद्धि करना चाहते हैं, तो आज साल के आखिरी बड़े मंगल के दिन संकल्प लेते हुए बजरंगबाण का पाठ करें। इससे सभी काम सिद्ध हो सकते हैं और हनुमान जी की कृपा भी बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें -Bada Mangal 2024: दूसरे बड़े मंगल के दिन पवन पुत्र हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

पूजा के दौरान इन मंत्रों का करें जाप (Chant these mantras during puja)

hanuman puja c

हनुमान जी की पूजा के दौरान इन मंत्रों का जाप करने से लाभ हो सकता है। साथ ही सिद्धि भी प्राप्ति हो सकती है।

  • भय मुक्ति के लिए - हं हनुमंते नम:।
  • स्वास्थ्य के लिए मंत्र - नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा
  • संकट दूर करने के लिए मंत्र - ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
  • कर्ज मुक्ति के लिए मंत्र - ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
  • मनोकामना के लिए मंत्र - ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP