Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है, जिसे विशेष रूप से भगवान हनुमान और मंगल ग्रह से जोड़ा जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों के जीवन में बार-बार अड़चनें आ रही हों, कार्य बनते-बनते बिगड़ रहे हों या कोई बड़ी योजना सफल नहीं हो पा रही हो, उनके लिए मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करना बेहद लाभकारी हो सकता है।
मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस, आत्मबल और संघर्ष से जोड़ा जाता है। यदि यह ग्रह कुंडली में अशुभ प्रभाव दे रहा हो या व्यक्ति बार-बार असफलता, क्रोध, दुर्घटनाएं या कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसा हो, तो मंगलवार के विशेष टोटके उसका भाग्य बदल सकते हैं।
आइए, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि मंगलवार के दिन कौन-कौन से उपाय करने चाहिए। इन उपायों में पूजन, दान, मंत्र जप और कुछ विशेष नियम शामिल हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन की हर मुश्किल को पार कर सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा बताए गए इन खास उपायों को अपनाकर आप अपने रुके हुए या अटके कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं।
मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी को पांच पान के पत्तों पर तिल के लड्डू रख का चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका रुका हुआ कम बनने लगेगा।
मंगलवार के दिन आपका जो भी काम रुका है उसके बारे में एक पेपर पर साफ-साफ लिख कर हनुमान जी या भगवान श्री राम के आगे रख दें और फिर राम रक्षा स्त्रोत्र का पाठ 51 बार करें।
यह भी पढ़ें: श्री हनुमान चालीसा | Shree Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi
यह विडियो भी देखें
मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ अर्पित करें और उन्हें चढ़ाए हुए गुड़ में से थोड़ा सा खुद भी ग्रहण कर लें और फिर अपने काम पर जाएं इससे आपको उस काम में सफलता जरूर हासिल होगी।
मंगलवार के दिन पान के पत्तों की माला बनाकर उसे हनुमान जी को अर्पित करें। इसके अलावा, पान के पत्ते पर अक्षत छिड़ककर उसे अपने रुके हुए काम से जुड़ी किसी वस्तु के साथ रख दें।
यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, जानें नियम
मंगलवार के दिन अपने काम के पूरा होने की प्रार्थना करें और संकल्प के साथ जरूरतमंदों को भोजन कराएं या किसी गरीब की मदद करें। ऐसा करने से आपके काम की बाधाएं दूर होंगी।
हनुमान जी को मंगलवार के दिन गुलाब चढ़ाएं और फिर उस गुलाब को अपने साथ तब ले जाएं जब आप अपने किसी काम की पूर्ति के लिए जा रहे हों। आपका कम निश्चित ही बनने लगेगा।
मंगलवार को हनुमान जी के दाएं पैर के पास लाल रंग के कपड़े में मसूर दाल, जनेऊ और चार बूंदी के लड्डू बांधकर चढ़ाने से मंगल दोष का प्रभाव कम होता है।
ऐसी मान्यता है कि अगर आपका कोर्ट या कचहरी का कोई मामला अटका है, तो गुप्त रूप से हनुमान जी को माचिस चढ़ाना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनकी प्रतिमा के पीछे उनके पांव के पास माचिस रख आएं। माचिस रखने के बाद बिना मुड़े घर लौट आएं और इस बारे में किसी को न बताएं। ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने के बाद 11 मंगलवार के अंदर आपके अटके काम और कोर्ट-कचहरी के मामले निपट सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: हनुमान जी की पूजा विधि... |मंगलवार व्रत कथा...|मंगलवार के उपाय...|हनुमान जी की कथा..
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मंगलवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए जिन्हें आजमाने से आपका रुका हुआ काम पूरा हो सकता है और आपको लाभ पहुंचा सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ स वाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।