Lakshmi Panchami 2024: लक्ष्मी पंचमी के दिन मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये फूल, हो सकता है धन लाभ

लक्ष्मी पंचमी के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति को धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। 

 
Lakshmi Panchami  which flower should be offered to maa lakshmi

(lakshmi panchami 2024) हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को लक्ष्मी पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस व्रत को श्री पंचमी के नाम से जाना जाता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। बता दें, लक्ष्मी पंचमी का पर्व दिनांक 12 अप्रैल शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। अगर आप इस दिन माता लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ ऐसे फूल हैं, जिन्हें अर्पित करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं गुड़हल के फूल

hibiscus flower uses in hindi

मां लक्ष्मी को गुड़हल के फूल बेहद प्रिय है। इसलिए मां लक्ष्मी पंचमी के दिन उन्हें ये फूल जरूर चढ़ाएं। इससे व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं।

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं कमल के फूल

मां लक्ष्मी को पूजा के दौरान कमल के फूल अवश्य चढ़ाएं। ऐसी मान्यता है कि कमल के फूल अर्पित करने से व्यक्ति को सभी दुखों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति का आगमन हो सकता है और सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - घर में सुख समृद्धि लाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं गुलाब के फूल

मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल चढ़ाना शुभ माना जाता है। लक्ष्मी पंचमी के दिन गुलाब के फूल अर्पित करने से व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति हो सकती है और जीवन में आ रही सभी बाधाएं भी दूर हो सकती है। इतना ही नहीं अगर किसी व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - हिंदू धर्म में बताए गए हैं मां लक्ष्मी के ये प्रतीक चिह्न

मां लक्ष्मी को चढ़ाएं सफेद कनेर के फूल

Yellow kaner

मां लक्ष्मी को सफेद रंग का कनेर फूल बेहद पसंद है। इसलिए उन्हें अवश्य चढ़ाएं। इसे चढ़ाने से व्यक्ति को तनाव से मुक्ति मिल सकती है। ऐसी मान्यता है कि कनेर के फूल अर्पित करने से व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती है।

लक्ष्मी पंचमी के दिन लक्ष्मी जी को उनके प्रिय फूल अर्पित करें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- herzindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP