(Lakshmi panchami 2024 remedies for maa lakshmi blessings) हिंदू धर्म में सभी तिथियों को विशेष माना जाता है। वहीं चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के दिन लक्ष्मी पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। यह तिथि माता लक्ष्मी को समर्पित है। इसे श्री पंचमी और श्री व्रत के नाम से भी जाना जाता है।
इस साल लक्ष्मी पंचमी का पर्व दिनांक 12 अप्रैल शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। अब ऐसे में शुक्रवार का दिन यानी कि आज होने के कारण इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा-पाठ करता है। उसे कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि लक्ष्मी पंचमी के दिन किन उपायों को करने से लाभ हो सकता है।
लक्ष्मी पंचमी के दिन पीली कौड़ी की पूजा करें
ज्योतिष शास्त्र में पीली कौड़ी को बेहद शुभ माना गया है। इसलिए लक्ष्मी पंचमी के दिन कौड़ी का पूजा-पाठ करने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं और आर्थिक लाभ भी होता है। साथ ही जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर हो सकती है।
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं हल्दी की गांठ
लक्ष्मी पंचमी के दिन एक लकड़ी की चौकी पर पीले वस्त्र बिछाकर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें और अब उनकी एक साथ पूजा करें। पूजा करने के बाद हल्दी की गांठ चढ़ाएं। ऐसा करने से धन वृद्धि हो सकती है और मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - हिंदू धर्म में बताए गए हैं मां लक्ष्मी के ये प्रतीक चिह्न
व्यापार में लाभ के लिए उपाय
अगर आपके व्यापार में बार-बार नुकसान हो रहा है, तो लक्ष्मी पंचमी के दिन 11 कौड़ियों को केसर और हल्दी के घोल में भिगोकर लाल वस्त्र में बांधकर दुकान और ऑफिस की तिजोरी में रख दें। ऐसा माना जाता है कि इससे धन संबंधित परेशानियां दूर हो सकती है और आर्थिक लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - घर में सुख समृद्धि लाने के लिए मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान रखें इन बातों का ध्यान
लक्ष्मी पंचमी के दिन श्री यंत्र करें स्थापित
लक्ष्मी पंचमी के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान श्रीयंत्र की स्थापना जरूर करें। श्रीयंत्र लक्ष्मी जी को अतिप्रिय है। इसे घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है। इसे स्थापित करने के दौरान मन को साफ रखें और किसी प्रकार को कोई लालच न रखें।
अगर आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो इस लेख को विस्तार से पढ़ें और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- herzindagi
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों