Thursday remedies of Khoya Sweets

गुरुवार के दिन खोए की मिठाई से होगा बिजनेस में लाभ

गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन श्रीहरि की पूजा करने से व्यक्ति को तरक्की मिलती है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-09, 09:25 IST

(khoya sweet remedy for business profit) सनातन धर्म में हफ्तों के सातों दिन अलग अलग देवी-देवताओं को समर्पित है। जैसे कि सोमवार भगवान शिव का दिन है, मंगलवार हनुमान जी को समर्पित है और बुधवार भगवान गणेश को समर्पित है।

गुरुवार को भगवान विष्णु और शुक्रवार माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। वहीं शनिवार का दिन शनिदेव का माना जाता है और रविवार सूर्यदेव को समर्पित है। 

ऐसी मान्यता है कि गुरुवार को जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा करता है, उसके सभी काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाते हैं और उनके जीवन में आने वाली सभी परेशानियां अपने आप दूर हो जाती है। वहीं इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करना शुभ माना जाता है।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि गुरुवार के दिन खोए की मिठाई से क्या लाभ हो सकता है। 

बिजनेस में लाभ के लिए उपाय (Astro Tips for profit in business)

business profit

अगर आपके बिजनेस में परेशानियां उत्पन्न हो रही है, तो गुरुवार को भगवान विष्णु(भगवान विष्णु मंत्र) के मंदिर जाएं और खोए से बनी मिठाई उन्हें अर्पित करें। इससे आपको बिजनेस में लाभ हो सकता है और व्यापार में भी वृद्धि हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

आर्थिक सुधार के लिए उपाय  (Astro Tips to improve economic situation)

अगर आप पैसे बचा नहीं पाते हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपसे माता लक्ष्मी (मां लक्ष्मी मंत्र) नाराज हैं। अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और उन्हें खोए की मिठाई अर्पित करें।

इससे माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु भी प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति का भी वास होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं और उन्हें प्रसन्न करने से श्रीहरि भी खुश हो सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें - Astro Tips: आपकी 8 आदतें बन सकती हैं ग्रह दोष का कारण

स्वास्थ्य में सुधार के लिए उपाय (Astro Tips for Good Health)

health

अगर आपके परिवार में कोई हमेशा बीमार रहता है, तो गुरुवार के दिन मंदिर जाएं और खोए की मिठाई का दान जरूर करें। इससे घर के बीमार सदस्य के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है और उसे कभी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। गुरुवार के अलावा आप यह उपाय सोमवार और शुक्रवार को भी कर सकते हैं। 

 

गुरुवार के दिन खोए की मिठाई से संबंधित इन उपायों को करें और यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें। साथ ही अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;