shanivar ka upay

Shanivar Ka Upay: बुरी ऊर्जा से बचाएगा काली सरसों का ये अचूक उपाय, बस करना होगा हर शनिवार

हर शनिवार काली सरसों से जुड़ा ये उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं और बुरी ऊर्जाओं से छुटकारा भी मिल जाता है, तो चलिए जानते हैं क्या है ये उपाय और इसे कैसे करना है? 
Editorial
Updated:- 2025-11-21, 15:10 IST

हमारे जीवन में कभी-कभी ऐसा समय आता है जब सब कुछ उल्टा-सीधा होने लगता है। घर में बेवजह लड़ाई-झगड़े होते हैं, काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं और मन में एक अजीब सी बेचैनी रहती है। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इन सबके पीछे नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर का प्रभाव हो सकता है। ऐसे में काली सरसों का एक बहुत ही प्रभावी और प्राचीन उपाय है जो आपको इन सभी बुरी शक्तियों से बचाता है। यह उपाय न केवल नकारात्मकता को दूर करता है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति भी लाता है। बस इसे हर शनिवार को विधिपूर्वक करना होता है। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हर शनिवार काली सरसों से जुड़ा ये उपाय करने से कई लाभ मिलते हैं और बुरी ऊर्जाओं से छुटकारा भी मिल जाता है, तो चलिए जानते हैं क्या है ये उपाय और इसे कैसे करना है? 

ज्योतिष में काली सरसों का महत्व  

काली सरसों को ज्योतिष में राहु और शनि से संबंधित माना जाता है। इसे जलाने से इसकी तीखी गंध और धुआं नकारात्मक ऊर्जाओं, बुरी नजर और जादू-टोने के प्रभाव को खत्म करने में बहुत प्रभावी होता है। यह शनि और राहु के बुरे प्रभावों को कम करने में भी मदद करता है जिससे जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। जब नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है तो घर में सकारात्मकता का संचार होता है। इससे घर में सुख-शांति आती है, आर्थिक स्थिति सुधरती है और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं।

mustard remedy to get rid of negative energy

काली सरसों के उपाय की सामग्री 

यह उपाय बहुत ही सरल है और इसे करने के लिए आपको बहुत अधिक सामग्री की आवश्यकता नहीं होगी। आपको बस थोड़ी सी काली सरसों, एक छोटी कटोरी या मिट्टी का दीपक, एक कपूर की टिकिया और माचिस चाहिए। ध्यान रखें इन सभी सामग्रियों को शुक्रवार के दिन ही घर लाकर रख लें। शनिवार के दिन इनमें से कुछ न खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप एक दिन पहले सामग्री ले आएंगे तो एक थाली में रखकर गंगाजल छिड़ककर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से शुद्ध कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

काली सरसों के उपाय का तरीका 

शनिवार की शाम को या रात को जब घर के सभी सदस्य घर आ जाएं तब इस उपाय को करें। एक छोटी कटोरी या मिट्टी के दीपक में काली सरसों लें। अब इस सरसों के ऊपर कपूर की एक टिकिया रखें। कपूर को माचिस या लाइटर से जला दें। जब कपूर जलेगा तो उसके साथ काली सरसों भी धीरे-धीरे चटकने और जलने लगेगी और उसमें से धुआं निकलेगा। इस जलती हुई सरसों की कटोरी को अपने घर के प्रत्येक कमरे में, धीरे-धीरे घुमाते हुए ले जाएं। ध्यान रहे कि धुआं पूरे घर में फैल जाए।

mustard remedy to get rid of evil energy

इसे घुमाते हुए मन ही मन शनि देव का ध्यान करें और उनसे घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। आप 'ॐ शं शनैश्चराय नमः'मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। जब पूरी सरसों जल जाए और धुआं शांत हो जाए, तो बची हुई राख को इकट्ठा करें। इस राख को घर से बाहर ले जाकर किसी पीपल के पेड़ के नीचे डाल दें या फिर किसी चलते हुए पानी जैसे नदी या नाले में प्रवाहित कर दें। ध्यान रहे कि राख को घर के अंदर न फेंकें। इससे उल्टा प्रभाव पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Shaniwar Vrat Katha: शनिवार की व्रत कथा पढ़ने से मिलेगी साढ़े साती से मुक्ति, साथ ही जानें पूजा विधि और आरती

उपाय से जुड़े नियम

इस उपाय को पूरे विश्वास और श्रद्धा के साथ करें। उपाय करते समय कोई भी नकारात्मक विचार मन में न लाएं। हर शनिवार को यह उपाय करने से आपको कुछ ही हफ्तों में सकारात्मक बदलाव महसूस होने लगेंगे। घर का माहौल बेहतर होगा, मानसिक शांति मिलेगी और कामों में आ रही रुकावटें दूर होंगी। यह उपाय बच्चों और बड़ों सभी को बुरी नजर से बचाता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;