kamika ekadashi  keeping flowers at home temple benefits

Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी के दिन घर के मंदिर में रखें ये फूल, बनी रहेगी पारिवारिक शांति

शास्त्रों में वर्णित है कि कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही, इस दिन भगवान विष्णु के निमित्त तीन विशेष फूल अर्पित कर उन्हें घर के मंदिर में भी रखना चाहिए।&nbsp; &nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-29, 15:41 IST

श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी इस साल 31 जुलाई, दिन बुधवार की पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। शास्त्रों में वर्णित है कि कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं। वहीं, ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए घर के मंदिर में तीन विशेष फूल अवश्य चढ़ाने चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ गृह क्लेश दूर होता है बल्कि कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में। 

कामिका एकादशी के दिन घर के मंदिर में रखें कमल

kamika ekadashi  ghar ke mandir mein rakhe ye phool

कमल का फूल न सिर्फ मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आसन माना जाता है बल्कि लक्ष्मी-नारायण को बहुत प्रिय भी है। ऐसे में कमल का फूल घर के मंदिर में कामिका एकादशी के दिन रखने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और धन लाभ के योग बनते हैं। 

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024 Daan: कामिका एकादशी के दिन इन चीजों के दान से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

कामिका एकादशी के दिन घर के मंदिर में रखें गेंदा  

गेंदे का फूल भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है। इसके अलावा, सभी देवी-देवताओं को भी गेंदे का फूल बहुत प्रिय होता है। ऐसे में कामिका एकादशी के दिन गेंदे का फूल भगवान विष्णु को चढ़ाकर फिर उसे मंदिर में रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। 

यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024: कामिका एकादशी के दिन तुलसी को कलावा क्यों बांधना चाहिए?

कामिका एकादशी के दिन घर के मंदिर में रखें कदंब  

kamika ekadashi  par ghar ke mandir mein rakhe ye phool

कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए घर के मंदिर में कदंब का फूल रखना भी शुभ माना जाता है। कदंब का फूल घर के मंदिर में स्थापित करने से घर की शांति बनी रहती है। पारिवारिक क्लेश दूर होता है और आपसी तालमेल बढ़ने लगता है। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लीजिए कि आखिर कामिका एकादशी के दिन कैन से फूल घर के मंदिर में रखने चाहिए और क्या है उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;