
हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी जो इस बार 31 जुलाई, दिन बुधवार को पर रही है। कामिका एकादशी के दिन व्रत रख भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना के साथ ही तुलसी की पूजा कर उसे कलावा बांधना चाहिए। इससे न सिर्फ घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है बल्कि एनी लाभ भी होते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं तुलसी को कलावा बांधने क लाभ एवं उससे जुड़े जरूरी नियमों के बारे में।

कामिका एकादशी सावन में पड़ती है। इस दौरान भगवान विष्णु निद्रा में होते हैं। शास्त्रों में बताया आज्ञा है कि भगवान विष्णु के बिना मां लक्ष्मी कहीं भी नहीं टिकती हैं।
यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024 Daan: कामिका एकादशी के दिन इन चीजों के दान से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
ऐसे में अगर कामिका एकादशी के दिन तुलसी को कलावा बांधा जाए तो इससे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और उनका वास आप अपने घर में करा सकते हैं।

कामिका एकादशी के दिन तुलसी को कलावा बांधने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर की आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहती है। घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
यह भी पढ़ें: Kamika Ekadashi 2024 Upay: कामिका एकादशी के दिन करें ये उपाय, हर कामना होगी पूरी
घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आ पाती है। साथ ही कर्ज, अधिक खर्च, धन हानि आदि समस्याएं भी दूर होती हैं। घर में धन-धान्य की कभी कोई कमी नहीं रहती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कामिका एकादशी के दिन तुलसी को कलावा क्यों बांधना चाहिए और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।