जून की मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी को 5 पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाने से क्या होगा?

शिवलिंग पूजा के दौरान भक्तों द्वारा बेलपत्र अर्पित किया जाता है, लेकिन 3 पत्ती वाला बेलपत्र ही नहीं बल्कि 5 पत्ती वाला बेलपत्र चढ़ाना बी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि जून की मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 5 पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाने से क्या होगा।    
What is the significance of the 5 leaves of Belpatra

मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है और इसका बहुत महत्व है। यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि चढ़ाकर पूजा करते हैं। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं, कष्ट दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जून माह में मासिक शिवरात्रि 23 जून को पड़ रही है। शिवलिंग पूजा के दौरान भक्तों द्वारा बेलपत्र अर्पित किया जाता है, लेकिन 3 पत्ती वाला बेलपत्र ही नहीं बल्कि 5 पत्ती वाला बेलपत्र चढ़ाना बी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि जून की मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 5 पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाने से क्या होगा।

जून मासिक शिवरात्रि 2025 शिवलिंग पर 5 पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाने के लाभ

शिवलिंग पर पांच पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाना ज्योतिष में अत्यंत शुभ और दुर्लभ माना जाता है। जहां आमतौर पर तीन पत्तियों वाला बेलपत्र ही मिलता है, वहीं पांच पत्तियों वाला बेलपत्र मिलना अपने आप में सौभाग्य की बात है। इसे 'पंचमुखी बेलपत्र' या 'पंचदेवता बेलपत्र' भी कहा जाता है।

6 leaves bel patra benefits

मान्यता है कि पांच पत्तियों वाले बेलपत्र में ब्रह्मा, विष्णु, महेश, गणेश और माता भगवती इन पांच प्रमुख देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए जब यह बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है तो माना जाता है कि भगवान शिव तुरंत प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण करते हैं।

यह भी पढ़ें:जून की मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी के इन 12 मंत्रों का करें जाप, आरोग्य का मिल सकता है वरदान

यह पंचदेवताओं की संयुक्त कृपा प्राप्त करने का एक अद्भुत माध्यम है। ज्योतिष के अनुसार, पांच पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाने से धन संबंधी समस्याओं का अंत होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है। जिन लोगों को व्यापार में घाटा हो रहा हो या जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न हो, उनके लिए यह लाभकारी है।

यह लक्ष्मी जी को प्रसन्न करता है और धन के आगमन के नए रास्ते खोलता है। इसके अलावा, यह बेलपत्र रोगों से मुक्ति दिलाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी सहायक माना जाता है। यदि घर में किसी सदस्य को लंबे समय से कोई बीमारी है तो वः बीमारी अपने आप ही धीरे-धीरे जाने लगती है।

यह भी पढ़ें:कब है जून 2025 की मासिक शिवरात्रि? जानें शिव पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व

परिवार में क्लेश है तो शिवलिंग पर 5 पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में शांति स्थापित होती है। यह ऊपरी बाधाओं और तंत्र-मंत्र के प्रभाव को भी कम करता है। संतान सुख की प्राप्ति की बाधा दूर करने के लिए भी पांच पत्तियों वाला बेलपत्र बहुत लाभकारी माना जाता है।

Bel patra leaves benefits

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • भगवान शिव की पूजा के लिए कौन सा समय है सबसे ज्यादा शुभ?

    भगवान शिव की पूजा के लिए प्रदोष या निशिता काल है सबसे ज्यादा शुभ।