Karwa Chauth 2023: घर पर हैं अकेले, तो ऐसे करें करवा चौथ की पूजा

How to do Karwa Chauth Puja Alone at Home: करवा चौथ के पर्व का हर महिला बेसब्री से इंतजार करती हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए व्रत रखती हैं। 

puja alone of karva chauth

(karwa chauth puja alone at home) हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं।

इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो महिलाएं विधिवत करवा माता की पूजा करती हैं, उनकी सभी मनोकामना पूरी हो सकती है। साथ ही परिवार पर कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है।

अब ऐसे में कुछ महिलाएं अगर अकेली हैं या अपने परिवार से दूर रहती हैं, तो ऐसी परिस्थिति में करवा चौथ की पूजा कैसे करना चाहिए।

आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि घर पर अकेले करवा माता की पूजा कैसे करें।

कलश करें स्थापित

kalash sthapana in navratri

सबसे पहले पूजा के स्थान पर कलश की स्थापना करें और उसमें जल भरें। साथ ही कलश के ऊपर आम के पत्ते लगाकर उस पर नारियल रखें।

करवा माता का करें आह्वान

कलश स्थापित करने के बाद हाथ जोड़कर करवा माता (करवा माता पूजा)का आह्वान करें और मन में बोलें कि पूजा में मैं अकेली नहीं हूं, बल्कि करवा माता भी मेरे साथ हैं।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023 Stick In Puja: करवा चौथ की पूजा के दौरान थाली में क्यों रखी जाती है सींक

अब पूजा की थाली को ऐसे घुमाएं

करवा माता को अपने सम्मुख स्थापित करें और उसके बाद इब पूजा की थाली को कलश के बाईं ओर से लेते हुए दाईं ओर तक ले जाएं, फिर दाईं ओर से थाली बाएं हाथ से पकड़कर बाईं ओर लेकर आएं। ऐसा 4 या 7 बार करें। आप जितनी बार चाहें ऐसा कर सकते हैं। इस प्रकार घर अकेले पर अकेले होने पर भी आप पूरे विधि-विधान के साथ पूजा संपन्न कर सकती हैं।

परंपरा के अनुसार, करवा चौथ का व्रत चंद्रमा को देखने के बाद ही खोला जाता है। अगर आप चंद्रमा (चंद्रदोष उपाय)को देख सकते हैं, तो व्रत तोड़ने का अच्छा समय है। इसलिए चंद्रमा को पहले जल अर्पित करें और फिर स्वयं एक घूंट पीने से पहले अपने पति का ध्यान कर जल अर्पित करें।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth का चांद देखने से पहले भूल कर भी न करें ये 3 गलतियां

जल पीने के बाद व्रत तोड़ें

चंद्रमा को जल अर्पित करने के बाद अपने सिर से जमीन को छुएं या अपने देवी-देवताओं की मूर्तियों को पैर छुएं। इससे व्रत के पूर्ण फल की प्राप्ति होती है।

भोजन ग्रहण करें

karwa chauth

पानी का घूंट लेने के बाद आप पहले उपवास तोड़े और हल्का भोजन करें । पहले फल ग्रहण करें और फिर धीरे-धीरे नियमित भोजन करें। भोजन हल्का ही करें। इससे आपका स्वास्थ्य सही रहेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP