Evil Eye: दिवाली की रात नजर उतारने के लिए करें इस एक चीज का उपाय

ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए जाते हैं जो आपके जीवन में समृद्धि ला सकते हैं। ऐसे ही कुछ उपाय आप दिवाली की रात में भी आजमा सकती हैं जिससे घर में खुशहाली बनी रहे। 

diwali kajal astro tips

ज्योतिष और विभिन्न सांस्कृतिक परंपराओं में बुरी नज़र से बचने के कई उपाय आजमाए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि ये वो नकारात्मक ऊर्जा होती है जो जीवन में कई तरह के बदलाव ला सकती है और समस्याओं का कारण बन सकती है।

मुख्य रूप से दिवाली का पर्व ऐसा होता है जिसमें बुरी नजर से बचने के लिए कई उपाय आजमाए जाते हैं और यदि किसी को बुरी नजर लगी हो तब भी कुछ आसान उपायों से इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

दिवाली को किसी भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन कई तरह से बुरी नज़र या नकारात्मक ऊर्जा से बचने के उपाय आजमाएं जाते हैं। ऐसे ही उपायों में से एक है काजल का उपाय।

काजल को एक ऐसी सामग्री माना जाता है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर भी बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है और यदि आप इसके उपाय दिवाली की रात में आजमाती हैं तो घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें नजर दोष से मुक्ति पाने जानें के लिए काजल के कुछ विशेष उपायों के बारे में।

घर को नजर से बचाने के लिए काजल का ये उपाय आजमाएं

अगर आपके घर को बार-बार बुरी नजर लग जाती है तो दिवाली की रात आप सरसों के तेल के दीपक को प्रज्वलित करके उससे काजल बनाएं और उसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं। इस काजल को अगर आप घर की दहलीज पर लगाती हैं तो इससे घर की किसी भी बुरी नजर से बचाया जा सकता है। काजल को अक्सर बुरी नज़र से बचने के लिए एक सुरक्षात्मक उपाय के रूप में उपयोग किया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Chhoti Diwali 2023: नरक चतुर्दशी पर न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां

बच्चों को लगाएं काजल का टीका

kajal astro remedy for evil eye in diwali

काजल के उपायों में से सबसे आम है छोटे बच्चों को काजल का टीका लगाना। ऐसा माना जाता है कि ये काजल का टीका बच्चों को हर एक बुरी नजर से बचाता है। यदि आप दिवाली की रात काजल का टीका बच्चे के माथे के दाहिनी तरफ अपनी अनामिका उंगली से लगाती हैं तो ये आपके जीवन में सौहार्द्र लाने में मदद करता है।

इस दिन बच्चों के साथ बड़ों को भी काजल का टीका जरूर लगाना चाहिए जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है और किसी भी तरह की बुरी नजर से मुक्ति मिलती है।

दिवाली की रात आंखों में लगाएं काजल का टीका

kajal astrology for diwali festival

यदि आप दिवाली की रात में आंखों में काजल का टीका लगाती हैं तो आपको किसी भी तरह की बुरी नजर से बचने में मदद मिलती है। खासतौर पर शादी शुदा महिलाओं को इस दिन आंखों में काजल जरूर लगाना चाहिए इससे उन्हें सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

आंखों में काजल आपकी आंखों के चारों ओर एक सुरक्षात्मक बाधा उत्पन्न करता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जाओं का असर कम हो जाता है और किसी भी नकारात्मक शक्ति से बचने में मदद मिलती है।

दिवाली में करें काला धागा और काजल का उपाय

बच्चे की कलाई के चारों ओर एक काला धागा या डोरी बांधें और उसमें उंगली से काजल का टीका लगाएं। काले धागे के साथ काजल का टीका बच्चे की कलाई में भी लगाएं। ऐसा माना होता है कि काला धागा नकारात्मकता को दूर करता है। यदि आप काजल का टीका बच्चे की नाभि में भी लगाती हैं तो इससे भी बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।

दिवाली में दरवाजे पर लगाएं काजल का टीका

दिवाली के दिन यदि अगर आप दरवाजे पर काजल का छोटा सा टीका लगाएं तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है और माता लक्ष्मी का आगमन होता है।

घर की सुख समृद्धि के लिए करें काजल के ज्योतिष उपाय

kajal for prosperity

  • यदि आप गले में में कोई भी पेन्डेन्ट पहनते समय उस पर काजल का छोटा सा टीका लगाती हैं तो इससे किसी भी तरह की बुरी नजर से बचने में मदद मिलती है।
  • ऐसा माना जाता है कि यदि आप घर के मंदिर में काजल का एक छोटा डिब्बा रखती हैं तो यह स्थान हमेशा शुद्ध रहता है और नकारात्मक प्रभावों से बचा रहता है।
  • आप देवी देवताओं की प्रतिमा में भी काजल का टीका लगा सकती हैं, इससे उनका आशीर्वाद मिलता है।

दिवाली की रात घर पर कैसे बनाएं काजल

यदि आप दिवाली की रात में बना हुआ काजल घर के लिए इस्तेमाल करती हैं तो बुरी नजर से बचने में मदद मिलती है। इसकी लिए आप माता लक्ष्मी की तस्वीर के सामने एक सरसों के तक का दीपक जलाएं और इसे रात भर जलने दें। इसके ऊपर एक कच्चा दीपक रखें, इसमें काजल इकठ्ठा होता है और इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करना आपके लिए शुभ माना जाता है।

यदि आप दिवाली की रात में बने काजल से नजर के लिए यहां बताए उपाय आजमाती हैं तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com, amazon.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP