Flowers In Diwali Puja: दिवाली का त्यौहार हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है। इस साल दिवाली 12 नवंबर, दिन रविवार को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता के साथ-साथ अमावस्या तिथि पर पड़ने के कारण इसका ज्योतिष एवं वास्तु महत्व भी अत्यधिक है।
वहीं, ज्योतिष दृष्टि से बात करें तो दिवाली के दिन कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। यह बातें दिवाली की सजावट से लेकर पूजा विधि तक से जुड़ी हुई हैं। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि दिवाली की पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों से जुड़े नियम।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा के दौरान नियमों का पालन आवश्यक है। ऐसा ही नियम है पूजा में कुछ फूलों का प्रयोग न किये जाने का। दिवाली पूजा में कुछ ऐसे भी फूल हैं जिन्हें नहीं रखना चाहिए।
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी-गणेश के विधिवत पूजन से घर में हमेशा धन-धान्य भरा रहता है, घर में बरकत बनी रहती है, आर्थिक समस्याएं कभी भी घर में डेरा नहीं डालती पाती हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर
हालांकि लक्ष्मी-गणेश जी को दिवाली के दिन फूल अर्पित करते कुछ्बातों का ध्यान रखना जरूरी है। शास्त्रों मं कुछ ऐसे फूल बताये गए हैं जिनका दिवाली पूजा में प्रयोग वर्जित माना गया है। इन फूलों क प्रयोग से मां लक्ष्मी रूठकर घर से जा सकती हैं।
जिन फूलों का दिवाली पूजा में लक्ष्मी-गणेश जी के लिए अर्पण मना है वह फूल हैं: कनेर, धतूरा, मदार, तगर, हरसिंगार (हरसिंगार के टोटके), सूखे फूल, जमीन पर गिरी हुए फूल आदि। ऐसा माना जाता है कि इन फूलों के इस्तेमाल से दिवाली की पूजा में दोष पैदा होता है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: Diwali 2023 Vastu Tips: दिवाली के दिन अपनाएं ये वास्तु टिप्स, घर में नहीं होगी धन की कमी
साथ ही, पूजा का पूर्ण फल भी प्राप्त नहीं हो पाता है। इसलिए दिवाली पूजन में भूल से भी इन फूलों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वहीं कमल, गेंदा, मोगरा आदि फूलों को लक्ष्मी-गणेश जी को अर्पित कर उन्हें सरलता से प्रसन्न कर सकते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकरी के अनुसार दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा के दौरान बताये गए फूलों के प्रयोग से बच सकते हैं ताकि पूजा में दोष न आए और मां लक्ष्मी रूठे भी नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।