पैसों की कमी के कारण घर में मची रहती है हाय-तौबा, तो आज ही कर लें ये 3 काम

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। इन उपायों को करने से न सिर्फ पैसों की तंगी दूर होती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। 
easy remedies to remove lack of money
easy remedies to remove lack of money

जब जिम्मेदारियां ज्यादा हों और उन्हें पूरा करने के लिए पैसे कम, तो व्यक्ति हर समय मानसिक तनाव से गुजरता रहता है। अगर आपके भी घर में हमेशा पैसों की कमी बनी रहती है और इस वजह से हर तरफ मायूसी और परेशानी का माहौल रहता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे आसान उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। इन उपायों को करने से न सिर्फ पैसों की तंगी दूर होती है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि 4 ऐसे काम हैं जिन्हें अगर आप रोजाना पूरी श्रद्धा और निष्ठा से करें तो आपकी दरिद्रता दूर हो सकती है और मां लक्ष्मी की कृपा से आपके धन में वृद्धि भी हो सकती है।

शंख से करें पैसों की कमी दूर

शंख को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। अगर आपके घर में शंख है तो ठीक अगर नहीं है तो कागज पर शंख की फोटो बना लें। बहुत बड़े शंख की आवश्यकता नहीं है छोटा सा शंख या उसका चित्र भी चलेगा। शंख में या उसके चित्र पर सफेद चावल के 11 दानें रखें और अगले दिन उन दानों को पक्षियों को खिला दें।

maa lakshmi ko pane ke upay

ऐसा तब तक करें जब तक कि आपकी स्थिति में सुधर न आने लगे और आर्थिक तंगी दूर न होने लगे। पक्षियों को चावल खिलाने से धन दोष दूर होता है और शंख में चावल रखने से सुख-समृद्धि आती है। इस उपाय के बारे में न तो किसी को बताएं और न ही किसी के सामने ये काम करें। सबसे जरूरी है पूर्ण श्रद्धा भाव।

यह ही पढ़ें:ये छोटे-छोटे नुस्खे आपकी तरक्की की बाधा कर सकते हैं दूर

तुलसी से करें पैसों की कमी दूर

तुलसी की पूजा रोजाना करें, लेकिन आडंबर से बचें। तुलसी माता को पूर्ण श्रद्धा भाव से रोजाना सिर्फ एक गेंदे के फूल की पंखुड़ी भी अर्पित करेंगी तो वह प्रसन्न होकर असीम कृपा बरसाएंगी और घर में धन की कमी दूर होने लगेगी। यह जरूरी नहीं कि आप बड़ी-बड़ी पूजा सामग्री और घी का दीपक जलाएंगे तो ही कृपा होगी।

इसके अलावा, आप एक काम और कर सकती हैं तुलसी की थोड़ी सी मंजरी एक लाल कपड़े में बांधकर घर की उस जगह पर रखें जहां आप पैसे रखती हैं। मगर ऐसे रखना होगा कि किसी की नजर में न आए और बस भूल जाइए कि आपने कुछ रखा है उस स्थान पर। आपको अपने आप कुछ ही समय में लाभ दिखने लग जाएगा।

यह ही पढ़ें:हाथ में नहीं टिकता पैसा तो रोजाना हथेली पर लिखें ये 1 शब्द, होने लगेगी धन में वृद्धि

सेवा से करें पैसों की कमी दूर

धन तभी बढ़ता या बनता है जब उसका उपयोग किसी अच्छे या पुण्य काम में किया जाए। आपको कोई नहीं कह रहा है कि हजारों-लाखों पैसों की सेवा करें। उदाहरण के तौर पर, अगर आपके पास 10 रुपए हैं तो भले ही 5 आप अपने लिए खर्च कर लें लेकिन बाकि बचे 5 रुपयों से आप कोई न कोई धार्मिक कार्य अवश्य करें।

maa lakshmi ko prasann karne ke upay

आप चाहें तो 5 रुपए की टॉफी खरीदकर किसी गरीब बच्चे को खिला दें, आप चाहें तो 5 रुपए के फूल खरीदकर मंदिर में श्रद्धा से अर्पित कर दें या आप चाहें तो 5 रुपए की कोई वस्तु जो आपके घर की लक्ष्मी यानी कि आपकी बेटी, पत्नी, बहु, बहन या मां को उपहार में दे दें। आप पैसों का इस्तेमाल पशु-पक्षियों की सेवा के लिए भी कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • वास्तु अनुसार घर की तिजोरी में क्या नहीं रखना चाहिए? 

    वास्तु अनुसार घर की तिजोरी में शीशा या कांच की वस्तु नहीं रखनी चाहिए। 
  • ज्योतिष अनुसार पैसों को कैसे गिनना चाहिए?

    पैसों को थूक लगाए बिना गिनना चाहिए नहीं तो इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।