अच्छा करियर कौन नहीं पाना चाहता है। अच्छे भविष्य और सक्सेसफुल करियर के लिए हर व्यक्ति मेहनत करता है, लेकिन कई बार भाग्य साथ नहीं देता है और कड़ी मेहनत के बाद भी तरक्की नहीं मिल पाती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे सरल उपाय बताये गए हैं जिन्हें या तो बहुत कम पैसों के माध्यम या कुछ तो बिना एक पैसा खर्च किए आप आजमा सकते हैं और तरक्की में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकते हैं एवं इन उपायों के जरिये अपार सफलता पा सकते हैं। आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में विस्तार से।
अपनी राशि अनुसार, आप रत्न धारण कर सकते हैं। रत्न खरीदना क्षमता से बाहर हो तो आप उस रत्न के रंग का फूल अपने पास हमेशा रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
रुद्राक्ष धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा कटती है। साथ ही, इसे धारण करने वाले व्यक्ति में दिव्य ऊर्जा जन्म लेती जो उसे हर कार्य में सफल बनाती है।
ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी की पूजा से धन बढ़ता है लेकिन मां लक्ष्मी को रोजाना गुलाब का फूल चढ़ाने से तरक्की में आ रहीं बाधाएं दूर हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: क्या नहाने के बाद फूल नहीं तोड़ने चाहिए?
सूर्य देव को भाग्य का कारक माना जाता है। ऐसे में अगर जीवन में सफलता पाने के लिए भाग्य का साथ चाहिए तो सूर्य को रोजाना जल अर्पित करें।
रोजाना उस स्थान पर जहां पर बैठकर काम करते हैं या पढ़ते हैं या फिर व्यापार देखते हैं, शंख बजाने से शुभता आती है और सफलता के मार्ग बनते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तरक्की की बाधाओं को दूर करने के लिए और सफलता पाने के लिए कौन से छोटे-छोटे सरल ज्योतिष उपाय आजमाने चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।