Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन घर ले आएं ये चीजें, बनी रहेगी बरकत

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा का विधान है। साथ ही, इस एकादशी के बाद से चातुर्मास लग जाता है और देव सो जाते हैं। यही कारण है कि इस दिन का ज्योतिषीय महत्व भी बहुत है। 

devshayani ekadashi  what we should bring at home
devshayani ekadashi  what we should bring at home

हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना गया है। पंचांग के अनुसार, साल में कुल 24 एकादशी तिथियां पड़ती है। इन्हीं में से एक है देवशयनी एकादशी जो इस साल 17 जुलाई, दिन बुधवार को पड़ रही है। देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा का विधान है। साथ ही, इस एकादशी के बाद से चातुर्मास लग जाता है और देव सो जाते हैं। यही कारण है कि इस दिन का ज्योतिषीय महत्व भी बहुत है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर देवशयनी एकादशी के दिन घर में क्या लाना शुभ माना जाता है।

देवशयनी एकादशी 2024 घर में लाएं शंख

devshayani ekadashi  ghar le aaye ye cheezen

देवशयनी एकादशी के दिन घर में शंख लाना शुभ माना जाता है। शंख मां लक्ष्मी के बड़े भाई के रूप में माने जाते हैं। इसी कारण से शंख को घर में लाना मां लक्ष्मी के घर में निवास के रूप में मान्य है। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है।

देवशयनी एकादशी 2024 घर में लाएं अक्षत

अक्षत को धन आकर्षित करने वाला माना जाता है। इसलिए एक लाल पोटली में अक्षत रखकर घर की पूर्व दिशा में रखें या फिर घर के मंदिर में भी रख सकते हैं। देवशयनी एकादशी के दिन अक्षत घर में लाने से घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है।

यह भी पढ़ें:Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी के दिन न करें ये गलतियां, भगवान विष्णु हो सकते हैं रुष्ट

देवशयनी एकादशी 2024 घर में लाएं घंटी

devshayani ekadashi  ghar pr kya lekar aana chahiye

शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि घर में घंटी लाने से घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती हैं और घर को लगी बुरी नजर भी उतर जाती है। घर में घंटी लाने से घर में सकारात्मकता का संचार होता है और कुंडली में मौजूद ग्रह दोष भी दूर होता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर देवशयनी एकादशी के दिन घर में कौन सी वस्तुओं को जरूर लाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP