Devshayani Ekadashi 2024 Kab Hai: देव निद्रा का संकेत देने वाली देवशयनी एकादशी कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

देवशयनी एकादशी अन्य एकादशियों से ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इसी एकादशी के बाद से ही चातुर्मास लग जाता है और देव सो जाते हैं। साथ ही, सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। 

devshayani ekadashi  ka mahatva

हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, कुल 24 एकादशी तिथियां साल में पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी। देवशयनी एकादशी अन्य एकादशियों से ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इसी एकादशी के बाद से ही चातुर्मास लग जाता है और देव सो जाते हैं। साथ ही, सभी मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि कब पड़ रही है देवशयनी एकादशी, क्या है इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त और इस दिन का महत्व।

देवशयनी एकादशी 2024 कब है? (Devshayani Ekadashi 2024 Kab Hai?)

devshayani ekadashi  ki tithi

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी की तिथि का शुभारंभ 16 जुलाई, दिन मंगलवार को रात 8 बजकर 33 मिनट से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 17 जुलाई, दिन बुधवार को रात 9 बजकर 2 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई को रखा जाएगा।

देवशयनी एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Devshayani Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

देवशयनी एकादशी के दिन 17 जुलाई को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। वहीं, सुबह 5 बजकर 34 मिनेट से अगले दिन 18 जुलाई को रात 3 बजकर 13 मिनट तक सवार्थ सिद्ध योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं। ऐसे में इन दोनों मुहूर्तों में प्रातः पूजा करना शुभ सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें:Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

देवशयनी एकादशी 2024 महत्व (Devshayani Ekadashi 2024 Mahatva)

devshayani ekadashi  ka muhurat

देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु का वैकुंठ धाम छोड़ पाताल में निवास करते हैं और सृष्टि का लालन-पालन भगवान शिव के हाथ में सौंपकर जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि देवशयनी के बाद से भगवान विष्णु निद्रा में चले जाते हैं। ऐसे में इस एकादशी के दिन श्री हरि की पूजा-आराधना अवश्य करनी चाहिए।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल कब पड़ रही है देवशयनी एकादशी, क्या है इस दिन का शुभ मुहूर्त और महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP