Pitru Paksha 2024: क्या श्राद्ध पक्ष में घर पर पूजा करनी चाहिए?

शास्त्रों में यह बताया गया है कि पितृपक्ष में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि क्या पितृपक्ष में घर पर पूजा-पाठ करना चाहिए या नहीं।   
image

पितृपक्ष के दौरान शास्त्रों में ऐसे कई नियम हैं जिनका पालन करना आवश्यक बताया गया है। इन्हीं में से एक है पूजा करने से संबंधित नियम। यूं तो पितृपक्ष में किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है लेकिन क्या पितृपक्ष में घर में पूजा करनी चाहिए। आइये जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।

क्या पितृ पक्ष में घर पर पूजा करना ठीक है?

kya pitru paksha mein ghar pr puja kar sakte hain

शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि पितृ पक्ष के दौरान अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के पितृ पृथ्वी पर आते हैं। अच्छे पितृ जहां एक ओर अपने परिवार को आशीर्वाद देते हैं तो वहीं, बुरे पितृ परिवार को परेशान करते हैं।

बता दें कि बुरे पितृ से अर्थ है कि वो पितृ जो पिशाच योनी में भटकते रहते हैं। ऐसे पितरों को पिशाची स्वभाव हो जाने के कारण अपने परिवार से कोई लगाव नहीं रह जाता है और न ही परिवार के लिए प्यार होता है।

ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि पितरों के क्रोध या उनके द्वारा मिलने वाली यातना से बचने के लिए पितृ पक्ष में ज्यादा से ज्यादा पाठ-पूजा करना चाहिए। पितृ पक्ष में पितरो के निमित्त पूजा करने से वह प्रसन्न हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष के दौरान सांप दिखने का क्या होता है अर्थ?

वहीं, अगर पितृ पक्ष के दौरान आप अपने इष्ट देव या जिस भी देवी-देवता को आप मानते हैं, उनकी पूजा करते हैं तो वह आपकी रक्षा करते हैं और पितरों को भी भयंकर योनी से मुक्त कर मोक्ष प्रदान करते हैं।

kya shraddh paksha mein ghar pr puja kar sakte hain

पितृ पक्ष के दौरान घर में पूजा इसलिए भी करनी चाहिए क्योंकि इन 16 दिनों में किया गया है पाठ-पूजा आपको पितृ दोष से छुटकारा दिला सकता है और आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पितृ पक्ष में घर में पूजा करनी चाहिए या नहीं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP