रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जा रहा है। ऐसे में इन दिनों मार्केट में बहनें अपने भाइयों के लिए प्यारी-प्यारी और सुंदर-सुंदर राखियां खरीद रही हैं। वहीं इस बार दुकानों पर सबसे ज्यादा गोल्ड और सिल्वर राखियां काफी बिक रही हैं। यदि आप भी अपने भाइयों के लिए गोल्ड या सिल्वर राखी खरीदने जा रही हैं तो पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आखिर क्यों ये राखियां चलन में हैं? साथ ही इन्हें खरीदते वक्त किन बातों पर ध्यान देना जरूरी है? इस लेख में हम आपको दोनों प्रश्नों के उत्तरों के बारे में बताएंगे। जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से...
क्यों बिक रही हैं सिल्वर और गोल्ड राखियां?
- चांदी की राखी को बेहद ही शुभ माना जाता है। चांदी को पहनने से न केवल मन को शांति मिलती है बल्कि ठंडक भी मिलती है। ऐसे में यदि आपके भाई को गुस्सा ज्यादा आता है तो ऐसे में ये राखियां उन्हें शांत रखने में मदद कर सकती हैं।
- वहीं सोने की राखी को माता लक्ष्मी से जोड़ा गया है। ऐसे में मान्यता है, सोने को धारण करने से घर में सुख समृद्धि आती है और भाई के जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होती। वहीं सोने को पहनने से लक्ष्मी मां की कृपा भी बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें -घर पर माता लक्ष्मी और गणेश के चांदी के सिक्के रखते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, हो सकते हैं बड़े नुकसान
इन बातों का रखें ख्याल
- यदि आप अपने भाई के लिए गोल्ड या सिल्वर राखी खरीद रही हैं तो आप कुछ इस तरीके के डिजाइंस में खरीदें जो बाद में ब्रेसलेट या पेंडेंट के रूप में काम आ सकें। धागे के रूप में यदि आप खरीदेंगी तो उसे भाई लंबे समय तक नहीं पहन पाएगा।
- गोल्डन-सिल्वर राखी में कई डिजाइंस बाजार में मौजूद हैं। ऐसे में आप अपने भाई की पर्सनैलिटी को ध्यान में रखकर डिजाइंस को ले। आप उनके लिए ओम, गणेश या किसी और भगवान के डिजाइंस भी चुन सकती हैं। इससे अलग यदि आप अपने भाई को नजर से बचाना चाहती हैं तो ईविल आई डिजाइन भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है।
इसे भी पढ़ें -शुक्रवार के दिन इस दिशा में रखें यह एक पोटली, घर में कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
- सिल्वर या गोल्ड राखी खरीदते वक्त आप उसकी शुद्धता का ध्यान रखें। आप वहीं राखी खरीदें, जिसमें BIS हॉलमार्क हो। इस होलमार्क से पता चलता है कि सोना-चांदी असली है नकली। वहीं 14KT और 18KT की रखियां बजट में भी आ सकती हैं।
- जब भी सिल्वर या गोल्ड की राखी लें तो आप उसके वजन पर भी ध्यान दें। ज्यादा भारी राखी आपका भाई लंबे समय तक नहीं पहन पाएंगा। इसलिए आप खरीदते वक्त वजन का भी ध्यान रखें। आजकल मार्केट में 0.5 ग्राम से राखियां शुरू हैं जो वेट में काफी लाइट हैं और आसानी से पहनी जा सकती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों