Parikrama Lagane Ke Sthan: हिन्दू धर्म में परिक्रमा लगाने का बहुत महत्व माना जाता है। पेड़ से लेकर मंदिर तक और जीवों की परिक्रमा भी लगाई जाती है। मान्यता है कि परिक्रमा लगाने से पूजा पूर्ण होती है और व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
व्यक्ति के आसपास सकारात्मकता का संचार होने लगता है और उसका शरीर भीतर से दिव्यता से भर जाता है। अमूमन तौर पर लोगों को यही मालूम है कि गोवर्धन जी की परिक्रमा लगाई जाती है। हालांकि भारत में ऐसे कई अन्य तीर्थ स्थल भी हैं जहां परिक्रमा लगानी चाहिए।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गोवर्धन परिक्रमा जीवन में एक बार अवश्य करनी चाहिए। इससे विशेष फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, कुछ और ऐसे स्थान भी हैं जहां की परिक्रमा लगाने से देवी-देवताओं की असीम कृपा बरसती है और हर संकट से मुक्ति मिलती है।
जितना महत्व गोवर्धन परिक्रमा का है उतना ही महत्व वृन्दावन की परिक्रमा का भी है। ऐसा माना जाता है कि पहले के समय में वृन्दावन में सिर्फ तुलसी (तुलसी की मंजरी के उपाय) ही तुलसी हर जगह मौजूद थी। यानी कि यहां घर नहीं थे बल्कि तुलसी के पौधों से भरा एक वन था।
यह भी पढ़ें: मंदिर की परिक्रमा लगाने का क्या होता है महत्व पंडित जी से जानें
इसलिए इसका नाम वृंदावन पड़ा। मान्यता है कि वृंदावन की परिक्रमा करने से न सिर्फ श्री कृष्ण बल्कि तुलसी माता का आशीर्वाद भी मिलता है। घर से आर्थिक तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाती है। परिक्रमा लगाने वाले व्यक्ति के घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
बरसाना की परिक्रमा का भी अपना एक महत्व है। बरसाना गोवर्धन से आधे घंटे की भी कम समय की दूरी पर स्थित है और ब्रज क्षेत्र में आता है। बरसाना श्री राधा रानी (कहां है राधा रानी का ससुराल) का जन्म स्थान भी है।
यह भी पढ़ें: Temple Going Benefits: मंदिर जानें से मिलते हैं ये विशेष लाभ, आप भी जानें
माना जाता है कि बरसाना में श्री राधा रानी का साक्षात वास है। ऐसे में जो भी व्यक्ति बरसाना की परिक्रमा लगाता है श्री राधा रानी जीवन भर उसका साथ नहीं छोड़ती हैं और उसके जीवन में अपार खुशियां प्रदान करती हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से इन स्थानों की परिक्रमा लगा सकते हैं और देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।