शमी के पौधे का संबंध शनि देव से माना गया है। शास्त्रों में ऐसा उल्लेख मिलता है कि शमी के पौधे को घर में रखने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है। साथ ही, शमी के पौधे के शुभ प्रभाव से साढ़े साती एवं ढैय्या में भी राहत मिलती है। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि शमी के पास रोजाना दीपक जलाना भी शुभ होता है। यूं तो शमी के पौधे के पास कोई सा भी दीपक जलाया जा सकता है, लेकिन तिल के तेल का दीया जलाने का खासा महत्व है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि तिल के तेल का दीया शमी के पौधे के पास जलाने से क्या होता है।
शमी के पास तिल के तेल का दीया क्यों जलाना चाहिए?
तिल या तिल के तेल का संबंध शनिदेव से माना गया है। इसके अलावा, तिल के तेल का नाता भगवान शिव से भी है। ऐसे में शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दीया जलाने से न सिर्फ शनिदेव प्रसन्न होते हैं बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिलती है।
शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दीया जलाने से शनि दोष में राहत मिलती है। शनि देव की वक्री दृष्टि भी शुभ हो जाती है और साढ़े साती एवं ढैय्या भले ही समाप्त न हो लेकिन उसका प्रभाव कम हो जाता है जिससे व्यक्ति को बल प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें:क्या शमी का पौधा घर के ईशान कोण में रखना ठीक है, जानें वास्तु के नियम
शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दीया जलाने से पितृ भी शांत हो जाते हैं। तिल का संबंध पितरों से भी माना गया है। ऐसे में शमी के पास तिल के तेल का दीया जलाने से पितरों की नाराजगी दूर होती है और उका आशीर्वाद परिवार को मिलता है।
शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दीया जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का भी नाश हो जाता है और घर में सकारात्मकता का संचार तेजी से बढ़ता है। शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दीया जलाने से घर को लगी बुरी नजर भी टिक नहीं पाती है।
ऐसा माना जाता है है कि शनिदेव की कृपा बनी रहे तो राहु का दुष्प्रभाव भी कम हो जाता है। ऐसे में शमी के पौधे के पास तिल के तेल का दीया जलाने से राहु का बुरा असर घर पर पड़ना बंद हो जाता है और राहु-केतु से शुभता प्राप्त होने लग जाती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों