'बेगी हरो हनुमान महाप्रभु' इस पूरे मंत्र का रोजाना जाप करने से क्या होता है?

'बेगी हरो हनुमान महाप्रभु जो कुछ संकट होय हमारो, कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहीं जात है टारो'- यह हनुमान अष्टक का एक बहुत ही शक्तिशाली और प्रसिद्ध दोहा है। 
significance of chanting begi haro hanuman mahaprabhu

'बेगी हरो हनुमान महाप्रभु जो कुछ संकट होय हमारो, कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहीं जात है टारो'- यह हनुमान अष्टक का एक बहुत ही शक्तिशाली और प्रसिद्ध दोहा है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दोहे के जाप से न सिर्फ संपूर्ण पाठ के बराबर फल मिलता है बल्कि कई अन्य अद्भुत लाभ भी प्राप्त होते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि 'बेगी हरो हनुमान महाप्रभु' इस दोहे को मंत्र की तरह रोजाना जपने से क्या होता है।

'बेगी हरो हनुमान महाप्रभु' का जाप करने के लाभ

यह मंत्र मुख्य रूप से भगवान हनुमान से संकटों को हरने की प्रार्थना है। ज्योतिष के अनुसार, जब व्यक्ति के जीवन में शनि की साढ़े साती, ढैया, या अन्य ग्रहों के बुरे प्रभाव के कारण बाधाएं आती हैं, तो इस मंत्र का जाप अत्यंत लाभकारी होता है। हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है, और उनके इस मंत्र का नियमित जाप करने से बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं। यह आपको हर तरह की मुसीबतों से बचाता है।

hanuman mantra japne se kya hota hai

हनुमान जी बल, बुद्धि और साहस के प्रतीक हैं। इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के मन से हर प्रकार का भय, चाहे वह अज्ञात भय हो, शत्रु का भय हो या किसी बीमारी का डर हो, दूर हो जाता है। यह नकारात्मक ऊर्जाओं, बुरी शक्तियों और भूत-प्रेत बाधाओं से भी रक्षा करता है। घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

यह भी पढ़ें:Hanuman ji ki Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

यह मंत्र व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है। रोजाना जाप करने से आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे व्यक्ति किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम होता है। यह आलस्य और निराशा को दूर करता है और जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है।

यदि कोई व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, तो इस मंत्र का जाप विशेष रूप से फायदेमंद होता है। यह शारीरिक कष्टों को दूर करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। मानसिक तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है, जिससे समग्र स्वास्थ्य बेहतर होता है।

ज्योतिष में, मंगल ग्रह का संबंध हनुमान जी से माना जाता है। यदि किसी की कुंडली में मंगल कमजोर है या उसके अशुभ प्रभाव पड़ रहे हैं, तो इस मंत्र का जाप मंगल को मजबूत करता है और उसके सकारात्मक परिणाम देता है। साथ ही, शनि ग्रह के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में भी यह मंत्र बहुत प्रभावी माना जाता है, क्योंकि हनुमान जी ने शनिदेव को रावण के बंधन से मुक्त कराया था।

hanuman mantra japne ki vidhi

यह मंत्र पारिवारिक जीवन में सुख-शांति, प्रेम और एकता को बढ़ावा देता है। यदि रिश्तों में कोई अनबन या समस्या चल रही है, तो इस मंत्र के जाप से उसमें सुधार आता है। यह घर के माहौल को शांत और सकारात्मक बनाता है।

हनुमान जी को ज्ञानियों में अग्रगण्य माना जाता है। इस मंत्र का जाप करने से बुद्धि का विकास होता है, निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। विद्यार्थियों के लिए यह मंत्र विशेष रूप से लाभकारी होता है।

यह भी पढ़ें:हनुमान जी का प्रिय पेड़ कौन सा है? जानें उसकी पूजा के लाभ

सच्चे मन और श्रद्धा से इस मंत्र का जाप करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यह जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और समृद्धि लाने में सहायक होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हनुमान जी की पूजा कब नहीं करनी चाहिए?

    हनुमान जी की पूजा दोपहर के समय नहीं करनी चाहिए।