इस वर्ष जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी और इस दिन अष्टमी तिथि के साथ-साथ रोहिणी नक्षत्र , सर्वाथ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग के साथ निशिता काल जैसे शुभ संयोग भी बन रहे हैं। इसलिए इस वर्ष की जन्माष्टमी कुछ राशियों को विशेष फल देकर जाएगा। इस विषय पर हमारी बातचीत भोपाल के ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी जी से हुई। वह कहते हैं, "इतना अच्छा योग वर्षों में एक बार पड़ता है और इस योग के कारण कुछ राशि के जातकों का भला होने वाला है।" चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी राशियां हैं, जो इस जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा से सुख, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद पाएंगी।
1. वृषभ (Taurus)
इस जन्माष्टमी वृषभ राशि के जातकों पर वृद्धि योग का असररहेगा। इस योग के तहत आपको आर्थिक लाभ होगा। इतना ही नहीं, जमीन-जायदाद से जुड़े लाभ भी होंगे। वहीं अगर आपको अब तक नौकरी में परेशानी आ रही थी, तो अब वह समाप्त हो जाएगी। आपका वेतन भी बढ़ जाएगा। पारिवारिक जीवन में प्रेम-शांति और मानसिक सुख का अनुभव होगा ।
2. कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों को इस जन्माष्टमी परधन लाभ होगा। आपके परिवार में सुख और समृद्धि आएगी। आप यदि किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं, तो वह भी मजबूत होंगे। आपको विवाह के अवसर प्राप्त होंगे। इतना ही नहीं, अगर आप घर में कोई नया सामान लाने के बारे में सोच रही हैं, तो यह दिन उसके लिए भी शुभ है।
3. सिंह (Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए जन्माष्टमी पर कुछ खास रहेगा। आपको टीम लीड करने का मौका मिलेगा। आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। यदि आपने किसी प्रतियोगिता में भाग लिया हो, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन मिलेगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
4. कन्या (Virgo)
कन्या राशि के लिए यह समय भाग्य और आर्थिक अवसरों से भरा रहेगा। अचानक धन लाभ, करियर में ठोस प्रगति और व्यक्तिगत जीवन में खुशियां सामने आएंगी। आपको पुराने मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा और आप नए संपर्क बनाएंगे और भविष्य में वो आपकेा बहुत ज्यादा लाभ पहुंचाएंगे।
5. धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को इस जन्माष्टमी में बन रहे खास संयोग से लाभ मिलने की संभावना है। श्रीकृष्ण की विशेष कृपा उन्हें आत्मविश्वास, यात्रा-सम्बंधित अवसर और शिक्षा-ज्ञान में वृद्धि का वरदान देगी। इस त्योहार पर आपको भरपूर आर्थिक लाभ भी मिलेगा और धन कमाने का कोई बड़ा अवसर भी मिलेगा।
यदि आपकी राशि इनमें से कोई है तो इस जन्माष्टमी पर विशेष रूप से पूजा-अर्चना, दान और मंत्र जप में लीन रहें क्योंकि यह समय निश्चित रूप से आपके लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
इसे जरूर पढ़ें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों