हर देवी-देवता और ग्रह का किसी न किसी पेड़ एवं पौधे में वास माना गया है। इसके अलावा, हर देवी-देवता एवं ग्रह के प्रिय पेड़-पौधे भी होते हैं जिनकी पूजा करने से उस देवी-देवता और उस पेड़-पौधे से जुड़े ग्रह की कृपा बरसती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि हनुमान जी का प्रिय पेड़ कौन सा है और उसकी पूजा से क्या लाभ मिलते हैं।
हनुमान जी का प्रिय पेड़ नीम है। पौराणिक कथा के अनुसार, जब सूर्य देव से हनुमान जी अष्ट सिद्धियां और नव निधियां प्राप्त कर रहे थे तब सूर्य देवने हनुमान जी को औषधियों का ज्ञान भी प्रदान किया था।
यह भी पढ़ें: क्या वाकई अविवाहित कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा करने से विवाह में होती है देरी?
उस दौरान सूर्य देव ने हनुमान जी को बताया था कि जिस प्रकार फलों में आम राजा है, ग्रहों में सूर्य राजा हैं, ठीक वैसे ही औषधियों में नीम राजा है। तभी से हनुमान जी को नीम के पेड़ का महत्व ज्ञात हुआ था।
इसके अलावा, जब एक बार असुरों के साथ युद्ध के दौरान हनुमान जी के पिता वानर राज केसरी पर प्राणों का संकट आया था, तब हनुमान जी ने अपने पिता के प्राणों की रक्षा नीम की औषधि बनाकर ही की थी।
हनुमान जी को नीम का पेड़ अति प्रिय है। ऐसा माना जाता है कि नीम के पेड़ की पूजा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में शांति एवं समृद्धि बनी रहती है। घर में बीमारी पैदा करने वाले दोष दूर होते हैं।
यह विडियो भी देखें
चूंकि नीम का पेड़ हनुमान जी का प्रिय है ऐसे में इसकी पूजा करने से राहु और केतु जैसे ग्रहों के दुष्प्रभाव कम होते हैं। राहु की महादशा के दौरान नीम के पेड़ की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इससे महादशा का दुष्प्रभाव कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Mantra Ki Shakti: हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कौन-से राम मंत्र का जाप करें?
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प योग या शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव हो, तो नीम के नीचे दीपक जलाना और पूजा करना शुभ फल प्रदान करता है। हनुमान जी की कृपा से शनि दोष भी दूर हो जाता है।
नीम के पत्ते और उसकी लकड़ी को भी शुद्धि और रोग नाशक माना गया है, जिससे व्यक्ति की सेहत और मानसिक स्थिति में सुधार आता है। हनुमान जी को नीम चढ़ाने से आरोग्य का वरदान मिलता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।