Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर न करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, हो सकती है धन हानि

तुलसी पूजन दिवस के दिन जहां एक ओर तुलसी की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है तो वहीं, तुलसी पूजा के दौरान अक्सर कुछ गलितयां लोग कर बैठते हैं जिससे पूजा का फल नहीं मिलता और दोष उत्पन्न हो जाता है। 
tulsi puja rules

तुलसी पूजन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। तुलसी पूजन दिवस के दिन जहां एक ओर तुलसी की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है तो वहीं, तुलसी पूजा के दौरान अक्सर कुछ गलितयां लोग कर बैठते हैं जिससे पूजा का फल नहीं मिलता और दोष उत्पन्न हो जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर तुलसी पूजन दिवस के दिन कौन सी बातों का ध्यान तुलसी माता की आराधना के समय रखना चाहिए।

तुलसी पूजन दिवस पर न करें तुलसी पूजा में ये गलतियां (Tulsi Pujan Diwas Pr Na Kare Tulsi Puja Mein Ye Galtiyan)

तुलसी पूजन दिवस पर शुभ मुहूर्त में ही करें तुलसी पूजा। अगर शुभ मुहूर्त में किसी कारण से नहीं कर पाए हैं तो संध्या काल में तुलसी के पास दीपक जला लें लेकिन तुलसी को हाथ न लगाएं।

things to be remember while doing tulsi puja

तुलसी के पौधे को गंदा या धूल-धूसरित नहीं रखना चाहिए। वहीं, तुलसी पूजन दिवस के दिन तो तुलसी के पौधे को दूध से स्नान कराना चाहिए। इससे घर में बरकत बनी रहती है और शुभता आती है।

यह भी पढ़ें:Tulsi Pujan Diwas 2024: तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी में जरूर चढ़ाएं ये 3 चीजें, हो सकता है धन लाभ

तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी के गमले को असली फूलों से सजाएं न कि आर्टिफीशियल फूलों से और इस बात का भी ध्यान रखें इस दिन तुलसी में गेंदे के फूल के साथ-साथ केसर भी अर्पित करें।

what mistakes should be avoided while doing tulsi puja

तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी माता को चुनरी अवश्य उढ़ाएं और काले रंग के वस्त्र पहनकर तुलसी पूजा करने से बचें। इससे नकारात्मक ऊर्जा हावी होगी और पूजा में दोष भी लगेगा।

तुलसी का गमला अगर पूर्व दिशा में रखा है तो तुलसी पूजन के दिन आपको तुलसी दक्षिण दिशा की ओर पीठ करके खखड़ा होना है और फिर पूजा करनी है। इससे अशुभता का नाश होता है।

यह भी पढ़ें:Tulsi Pujan Diwas Upay 2024: धन प्राप्ति के लिए तुलसी पूजन दिवस पर करें ये उपाय

तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी पूजा करते समय इस अबत का भी धयान रखें कि तुलसी चालीसा का पाठ अवश्य करें। इससे तुलसी माता का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

what mistakes we should avoid while doing tulsi puja

तुलसी पूजन दिवस के दिन तुलसी माता के 'ॐ श्री तुलसी महालक्ष्म्यै नमः।' और ॐ नमो भगवते तुलसी देवाय। प्रणम्यं श्रद्धया युक्तं तुलसीं मणिमालिनीम्। पूजयामि तु भव्यं हृदि स्थिता महादेवीं। मंत्र का जाप करें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP